केरल में बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा, संक्रमण से 1,800 मुर्गियों की मौत

तिरुवनन्तपुरम। केरल के कोझिकोड जिले में बर्ड फ्लू फैलने की वजह से मुर्गियों की मौत हो रही है। बता दें , जिले में एक सरकारी मुर्गी पालन केन्द्र में बर्ड फ्लू फैल गया है। जिसके कारण कम से कम 1,800 मुर्गियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया है कि बर्ड फ्लू के वायरस के एच5एन1 स्वरूप की मौजूदगी उस मुर्गी पालन केंद्र की मुर्गियों में पाई गई जिसका संचालन जिला पंचायत करती है। मिली जानकारी के मुताबिक , केरल की पशुपालन मंत्री जे चिंचू रानी ने इस संबंध में केंद्र के दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रोकथाम के उपाय करने को कहा है।

प्रशासन ने दी सफाई

बता दें , सरकार की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि प्रारंभिक जांच में बर्ड फ्लू फैलने के संकेत बढ़ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक , टेस्ट की सटीक जांच के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित प्रयोगशाला को भेजा गया है। इस के अलावा मुर्गी पालन केंद्र में 5000 से अधिक मुर्गियां थी और उनमें से अब तक संक्रमण के चलते 1800 मुर्गियों की मौत हो गई है। सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार मरी हुई मुर्गियों को जिला प्रशासन की देखरेख में विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ सुरक्षित दफनाने को कहा गया है। गौरतलब है कि , बीमारी की रोकथाम के लिए मुर्गियों को मारा जाएगा और इसके साथ ही अन्य प्रयास भी किए जाएंगे।

क्या है ये बर्ड फ्लू ?

जानकारी के मुताबिक , एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू एक वायरल इन्फेक्शन है। बता दें , अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार यह घरेलू और जंगली पक्षियों दोनों को ही प्रभावित करता है। रिपोर्ट के मुताबिक , यह वायरस पक्षियों की आंतों या श्वसन तंत्र पर सीधा हमला करता है और उन्हें बेहद बीमार कर देता है। इसके अलावा कई मामलों में इससे पक्षियों की मौत भी हो जाती है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

bird fever in keralabird flu alappuzha keralabird flu confirmed in keralaBird flu in keralabird flu in kerala alappuzhabird flu keralabird flu outbreak in keralabird flu scare in keraladuck keralaKerala
विज्ञापन