पटना: बिहार का इस बार का बजट युवाओं और रोजगार पर केंद्रित दिखाई दे रहा है. जहां वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया है. इस बार बिहार का बजट 2,61,885 करोड़ का है. विजय चौधरी ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस साल सरकार की 10 […]
पटना: बिहार का इस बार का बजट युवाओं और रोजगार पर केंद्रित दिखाई दे रहा है. जहां वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया है. इस बार बिहार का बजट 2,61,885 करोड़ का है. विजय चौधरी ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस साल सरकार की 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना है. जहां अलग-अलग विभागों में बहाली की प्रक्रिया पूरी कर नौकरी दी जाएगी. अन्य योजनाओं को पूरा करने की भी बात कही गया है.
वित्तीय वर्ष 2023-23 का बजट में स्कीम व्यय के लिए एक लाख 29.73 करोड़
स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय एक लाख 61 हजार 855.67 करोड़
वेतन मद में कुल राशि 59 हजार 647.53 करोड़
स्थापना एवं प्रतिबद्ध मद में कुल राशि 31 हजार 118.70 करोड़
स्कीम मद में एक हजार 834.16 करोड़
सहायक अनुदान वेतन 22 हजार 156.03 करोड़
संविदा अन्तर्गत वेतन चार हजार 538.64 करोड़ खर्च करने का प्रावधान किया गया है.
बता दें, बिहार सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल बजट दो लाख 61 हजार 885.40 करोड़ रुपए है. इसमें स्कीम व्यय एक लाख 29.73 करोड़ रुपए रहेगा और स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय एक लाख 61 हजार 855.67 करोड़ रहने वाला है. पिछले वित्तीय वर्ष की बात करें तो पिछले वर्ष बिहार सरकार के बजट का आकार 2,37,691 करोड़ रुपये था.
बिहार सरकार के इस बजट में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है. वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने पर फोकस करती है. इसका असर भी देखने को मिला है जहां बिहार में 4 हजार 209 मुखिया, 16 मुख्य पार्षद सहित 2 हजार 98 महिलाएं पार्षद निर्वाचित हुईं हैं. बिहार के जीविका अभियान पर पूरे देश की नज़र बनी हुई है. पीएम मोदी भी इसी परिसर में आकर इन सभी योजनाओं की तारीफ कर चुके हैं.
वित्त मंत्री विजय चौधरी ने अपने बजट भाषण में कहा है कि बिहार के इस साल के बजट में सोलर लाइट के लिए 392 करोड़ का प्रावधान किया गया है. सोलर ऊर्जा परियोजना लगाने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय कजरा और पीरपैंती ने लिया है. जहां नीचे मछली ऊपर बिजली की योजना रखी गई है. वर्षा जल संचयन करने वालो को जल जीवन हरियाली अभियान के लिए होल्डिंग टैक्स पर 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद