Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेंगलुरु: कर्नाटक के CM एचडी कुमारस्वामी के अकाउंटेंट के घर छापा, तीन महीने में दूसरी बार पड़ी रेड

बेंगलुरु: कर्नाटक के CM एचडी कुमारस्वामी के अकाउंटेंट के घर छापा, तीन महीने में दूसरी बार पड़ी रेड

सुनील जेडीएस के खास माने जाते हैं और वे कुमारस्वामी और उनके परिवार के भी करीबी हैं. कुमारस्वामी , उनकी पत्नी अनीता और बेटे निखिल के खाते सुनील ही देखते हैं. कुमारस्वामी और उनके परिवार द्वारा विभिन्न जगहों पर किए गए निजी और व्यापार निवेश भी सुनील के ही हाथों में है.

Advertisement
HD Kumaraswamy, raids at Kumaraswamy's accountant, Kumaraswamy's charted accountant, HD Sunil, Income tax raids, JDS leader, Kumaraswamy accountant, India news
  • August 23, 2018 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के चार्टेड अकाउंटेंट के बेंगलुरु स्थित घर और दफ्तर में आयकर विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की, जो बुधवार शाम तक चली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड के दौरान सुनील को परिसर छोड़ने की इजाजत नहीं दी गई. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब सीएम के सीए एचबी सुनील के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की हो. मई में विधानसभा चुनावों में भी उनके यहां छापेमारी की गई थी.

सुनील जेडीएस के खास माने जाते हैं और वे कुमारस्वामी और उनके परिवार के भी करीबी हैं. कुमारस्वामी , उनकी पत्नी अनीता और बेटे निखिल के खाते सुनील ही देखते हैं. कुमारस्वामी और उनके परिवार द्वारा विभिन्न जगहों पर किए गए निजी और व्यापार निवेश भी सुनील के ही हाथों में है.

कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कस्तूरी चैनल की एमडी हैं, जो साल 2001 में शुरू हुआ था. साल 2013 में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 36 करोड़ बताई थी. विधानसभा चुनावों के दौरान सुनील जेडीएस के फंड की देखरेख भी करते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में छापेमारी को कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के खिलाफ राजनीतिक कारणों से प्रेरित भी बताया जा रहा है। दोनों ही पार्टियों ने 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए से मुकाबला करने करने के लिए गठबंधन बनाया है.

दूसरी ओर कर्नाटक भी भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है. बाढ़ ग्रस्त कोडागू जिले में करीब 4,320 असहाय लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एक अधिकारी ने कहा कि कथित रूप से लापता या फंसे हुए करीब 50 लोगों के लिए खोज अभियान अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है.

कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. सुरक्षित निकाले गए 4,320 लोगों को जिले के 41 राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है.” उन्होंने कहा, “भारतीय सेना व नौसेना के टीमों के साथ राज्य अधिकारी गांवों व शहरों में देख रहे हैं कि कोई भी फंसा न हुआ हो.” बचाव दल के साथ जिला प्रशासन भी जिले में कथित रूप से लापता करीब 50 लोगों की तलाश कर रहा है. पश्चिमी घाट पर्वत श्रंखला में स्थित यह कॉफी उत्पादक जिला जून के पहले सप्ताह से दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की बारिश से प्रभावित है.

बेंगलुरु में तेज रफ्तार SUV कार का टायर फटा, 3 की मौत और 10 घायल

केरल में विनाशकारी बाढ़ पर पिनराई विजयन से कांग्रेस बोली, दैवीय आपदा नहीं, ये 34 बांध खोलने में सरकार की है नकामयाबी

Tags

Advertisement