राज्य

राजस्थान के सवाई माधोपुर में भी हुई थी बुराड़ी जैसी सामूहिक सुसाइड, भोले बाबा से मिलने के लिए परिवार के 8 लोगों ने खाए थे जहरीले लड्डू

सवाई माधोपुर: दिल्ली के बुराड़ी में रविवार को एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत के कारण अभी भी पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं. हालांकि, घर में कुछ नोट्स मिलने के बाद पुलिस आस्था और अंधविश्वास के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. इस घटना ने राजस्थान के सवाई माधोपुर की गंगापुर सिटी में एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या के मामले की याद दिला दी है. 26 मार्च 2013 की रात यहां स्थित गंगापुर सिटी में एक फोटोग्राफर कंचन सिंह के 8 सदस्यीय परिवार ने भगवान शिव से मिलने की चाह में जहरीले लड्‌डू खा लिए थे. इनमें 5 सदस्यों की मौत हो गई थी जबकि 3 सदस्यों की जान बच गई थी.

सामूहिक खुदकुशी का बनाया था वीडियो: इस परिवार ने सामूहिक खुदकुशी का वीडियो भी बनाया था. इसमें कंचन सिंह हर शख्स से पूछता हुआ नजर आ रहा था कि वो क्यों मरना चाहता है और मरने के बारे में उसके विचार क्या हैं. तब सभी ने भगवान से मिलने का जिक्र करते हुए मरने की बात कही. यहां तक की कंचन की मासूम छोटी बेटी ने भी शिव के वाहन नंदी से मिलने की बात कही. ये वीडियो ही 5 लोगों की मौत का सबूत और गवाह दोनों है. कंचन पेशे से फोटोग्राफर था. उसका पूरा परिवार आस्था, तंत्र-मंत्र में डूबा था. मनोरंजन के लिए भी वह सिर्फ धार्मिक सीरियल ही देखा करते थे. भगवान से मिलने के अपने जुनून में कंचन ने पूरे परिवार को शामिल कर लिया था. इनमें उसका भाई भी शामिल था, जो कि पेशे से इंजीनियर था.

हवन कर एक साथ आठ सदस्यों ने खाए जहरीले लड्डू: वीडियो बनाने के बाद देर कंचन सिंह पूरे परिवार के साथ एक साथ पूजा की वेदी पर आकर बैठ गया. कंचन सिंह ने सबको अपने हाथों सायनाइड से सना लड्डू दिया. अपनी बुजुर्ग मां को धोक दी. इसके बाद एक से तीन तक गिनती बोली और फिर परिवार के आठ सदस्यों ने एक साथ एक झटके में जहरीले लड्डू खा लिए. किसी को मौत का खौफ नहीं था. कुछ मिनटों में फोटोग्राफर कंचन सिंह, उसकी पत्नी नीलम, इंजीनियर भाई दीप सिंह, बेटा प्रद्युम्न और बेटी रिनी की मौत हो गई.

भांजी ने दिखाया हौसला और पड़ोसियों को दी जानकारी: परिवार को दम तोड़ता देख कंचन की भांजी रश्मि ने लड्‌डू थूक दिया. उसकी भी तबीयत बिगड़ चुकी थी लेकिन वह दौड़ते हुए पड़ोसियों के पास पहुंची. आपबीती बताई तब पड़ोसी दौड़कर कंचन सिंह के घर पहुंचे. तब तक पांच सदस्य दम तोड़ चुके थे. लेकिन जिंदा बची कंचन सिंह की बुजुर्ग मां, उसके भतीजे और भांजी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी जान बच गई.

भगवान शिव का सीरियल देखा, फिर की उनसे मिलने की बात: वीडियो रिकॉर्डिंग के अनुसार परिवार के सभी सदस्यों ने सबसे पहले भगवान शिव का टीवी पर सीरियल देखा फिर सभी एक कमरे में बैठ गए. सभी एक-दूसरे से पूछ रहे थे कि उनकी मौत होने के बाद स्वर्ग में जाने पर कैसा लगेगा. कंचन सिंह ने कहा कि भगवान शिव, दुर्गा माता व अन्य देवी-देवताओं से हमारी रोजाना बात होती है. मैं और मेरा भाई अब तक भगवान भोलेनाथ का 500 से अधिक बार खून से अभिषेक कर चुके हैं. 3100 से अधिक बार खुद के खून से तिलक किया है. घटना के दिन भी परिवार के सभी सदस्यों ने पहले तो खुद के खून से भोलेनाथ का अभिषेक किया और इसके बाद बच्चों ने अपने खून से तिलक लगाया.

Delhi Burari suicide case: बुराड़ी सुसाइड केस में नया मोड़, ललित की भतीजी बोली- परिवार नहीं जुड़ा था तंत्र मंत्र से

बुराड़ी सामूहिक सुसाइड: भाटिया परिवार के 11 लोगों की आत्महत्या में पुलिस ने तांत्रिक गीता को पकड़ा

Aanchal Pandey

Recent Posts

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

2 minutes ago

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…

15 minutes ago

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर भगदड़ हादसे में मौत का 4 पहुंचा, कई लोगों की हालत गंभीर

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…

15 minutes ago

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- वो यारों के यार थे

प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…

24 minutes ago

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…

39 minutes ago

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर हुआ रिलीज, लोगों ने पूछा-भाई साहब ! डायरेक्टर…

एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…

54 minutes ago