Viral Video: देश में दिवाली की धूम है। पूरा भारत अभी दीपों से जगमग कर रहा है लेकिन इन सबके बीच नवी मुंबई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिवाली के दीए जलाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक सोसायटी के चेयरमैन ने दिवाली पर हिन्दुओं को दीया और लाइट जलाने से रोक दिया है। चेयरमैन मुस्लिम है और उसने हिन्दू महिला के साथ अभद्रता की और उसे गन्दी-गन्दी गालियां दी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना महाराष्ट्र के नवी मुंबई के तलोजा स्थित पंचानंद सोसायटी का है। सोमवार को चेयरमैन ने लोगों को दीपावली पर लाइट लगाने और दीये जलाने से इंकार कर दिया। उसने महिलाओं के साथ अभद्रता की। साथ ही उन्हें गन्दी-गन्दी गालियां दी। घटना 28 अक्टूबर की बताई जा रही है। पंचानंद सोसायटी के लोग घरों के बाहर और इमारत पर लाइट लगा रहे थे तभी मुस्लिमों ने विरोध जताया और लाइटिंग निकालकर फेंकने की धमकी दी।
Now Hindu can’t celebrate Diwali in a Navi Mumbai, Taloja phase 1 society!
Muslims objected to Hindus lighting Diwali light and Diyas, Welcome to New Maharashtra 🤡 pic.twitter.com/BMvy3dz7TI— Voice of Hindus (@Warlock_Shabby) October 29, 2024
दोनों समुदाय में बहस इतनी बढ़ गई कि भीड़ जमा हो गई। लाइटिंग नहीं करने के लिए सोसायटी के चेयरमैन ने धमकाया और कहा कि किसी भी कीमत पर यहां लाइट नहीं जलने देंगे क्योंकि यह मुस्लिमों का इलाका है। हिन्दुओं से समझाया कि लाइट लगने से बिल्डिंग सुन्दर लगेगी लेकिन मुस्लिम चेयरमैन सुनने को तैयार नहीं हुआ। बात बढ़ी तो तलोजा पुलिस मौके पर पहुंचीं और गाली-गलौज करने वाले मुसलमानों के खिलाफ FIR किया।
कितनी अमीर हैं जया किशोरी, एक कथा की फीस सुनकर चौंक जाएंगे आप!