लखनऊ। महिलाओं को लेकर देश में अपराध की घटनाएं थम नहीं रही। लगातार आ रही घटनाओं पर खुद प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के प्राचीर से चिंता जताई। महिलाएं सिर्फ बाहर ही नहीं बल्कि घर में भी सेफ नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां पति ही शैतान बन बैठा और अपनी पत्नी के साथ दरिंदगी की।
मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी के साथ रूह कंपा देने वाली वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पहले रात भर अपनी पत्नी को पीटा। उसके हाथ-पैर के नाख़ून तक खींच दिया। वो यहीं नहीं रुका बल्कि सारी सीमाएं लांघते हुए पत्नी के प्राइवेट पार्ट में गर्म सरिया घुसेड़ दिया। उससे भी मन नहीं भरा तो गर्म पेचकस से उसकी छाती जला दी।
महिला के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस को सारी घटना बताई। इसके बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिपाही की तैनाती उन्नाव में है। वो छुट्टी में घर गया हुआ था। दहेज़ को लेकर पत्नी के साथ मारपीट करता था।
भागो वरना पाकिस्तान-बांग्लादेश बना दूंगा…यूपी में हिंदू महिला का मुस्लिम ने तोड़ा जबड़ा
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…