Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस राज्य में 47 छात्रों की HIV से मौत और 828 हुए पॉजिटिव, जानिए इस गंभीर संक्रमण के लक्षण

इस राज्य में 47 छात्रों की HIV से मौत और 828 हुए पॉजिटिव, जानिए इस गंभीर संक्रमण के लक्षण

इस राज्य में 47 छात्रों की HIV से मौत और 828 हुए पॉजिटिव, जानिए इस गंभीर संक्रमण के लक्षण In this state, 47 students died of HIV and 828 tested positive, know the symptoms of this serious infection

Advertisement
  • July 7, 2024 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: देश में कई लोग किसी न किसी गंभीर बीमारी से संक्रमित होते ही है। इन्हीं बीमारियों में से एक है HIV की बीमारी। त्रिपुरा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने इस बीमारी के नए आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के अनुसार त्रिपुरा में 828 छात्र HIV से संक्रमित हैं। इतना ही नहीं इस गंभीर बीमारी से 47 छात्रों की मौत भी हो चुकी है।

रोजाना आते है इतने मामले

इस गंभीर संक्रमण के बारे में TSACS के एक वरिष्‍ठ अधिकारी का कहना है कि त्रिपुरा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने 220 स्कूलों और 24 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ऐसे छात्रों के बारे में पता लगाया है जो इंजेक्शन के माध्यम से नशीली दवाओं का सेवन करते हैं। ऐसे में आंकड़ों को मापने से इस बात का पता चला है कि राज्य में इस बीमारी से जुड़े रोजाना 5 से 7 मामले सामने आते हैं। इस मामले में अधिकारी का कहना है कि मई 2024 में उन्होंने एआरटी यानी (Antiretroviral therapy) केंद्रों में इस बीमारी से जुड़े 8,729 लोगों को पंजीकृत किया है। इस गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 5,674 बताई जा रही है। इस संक्रमण से जूझ रहे लोगों में 4,570 पुरुष, 1,103 महिलाएं और इसके अलावा कई ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

संपन्‍न परिवारों के हैं कुछ संक्रमित छात्र

इस बीमारी से संक्रमित लोगों में से कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो काफी संपन्न परिवार से आते हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए भट्टाचार्जी का कहना है की ऐसे परिवार के बच्चे जिनके माता पिता उनकी हर डिमांड को पूरा करते हैं परंतु उनको यह एहसास नहीं होता कि उनके बच्चे नशे की चपेट में आते जा रहे हैं। ऐसे माता पिता को अपने बच्चों की हालत का तब पता चलता है जब बहुत देर हो चुकी होती है। त्रिपुरा में जो 828 छात्र इस बीमारी से ग्रस्त हैं उनमें से कुछ छात्र शहर से बाहर चले गए हैं, कुछ की मौत हो गई है तो कुछ अभी जीवित हैं।

क्या हैं इस संक्रमण के लक्षण

वैसे तो हर इंसान को इस बीमारी से बचने की सलाह दी जाती है। परंतु फिर भी अगर कुछ लोग इस बीमारी से संक्रमित है और उनको पता नहीं चल पा रहा है कि इसके क्या लक्षण है तो यहां हम आपको कुछ लक्षणों के बारे में बता रहे है जिनको अगर आप अपने शरीर में देखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाए। इसके संक्रमण के कुछ खास लक्षण है जैसे तेजी से वजन कम होना, बुखार, दस्‍त, खांसी, लिम्फ नोड्स में सूजन आदि। इसके शुरुआती लक्षण होते है जैसे बुखार, सिरदर्द, दाने या गले में खराश आदि यदि आप ये लक्षण देखते है तो अपनी तुरंत डॉक्टर से जांच कराए।

Advertisement