Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस राज में पियक्कड़ों की मौज, सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी महंगी से महंगी शराब

इस राज में पियक्कड़ों की मौज, सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी महंगी से महंगी शराब

  नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की सरकार नई शराब नीति शुरू करने जा रही है. इसमें किसी भी ब्रांड की 180 एमएल की शराब की बोतल मात्र 99 रुपये में मिलेगी. बता दें सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए अपना काम करना शुरू […]

Advertisement
Liquor Scam
  • October 16, 2024 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

 

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की सरकार नई शराब नीति शुरू करने जा रही है. इसमें किसी भी ब्रांड की 180 एमएल की शराब की बोतल मात्र 99 रुपये में मिलेगी. बता दें सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए अपना काम करना शुरू कर दिया है. विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने वोटर्स को कम कीमतों पर अच्छी क्वालिटी की शराब देने का वादा किया था.

 

लाइसेंस के लिए नई नीति

 

चुनाव के दौरान अपने वादों को पूरा करने के लिए चंद्रबाबू नायडू ने शराब की दुकानों के लाइसेंस के लिए नई नीति तैयार की है. अब किस व्यक्ति को शराब की दुकान का लाइसेंस मिलेगा. ये लॉट्री के माध्यम से तय किया जाएगा. शराब की क्वालिटी, क्वांटिटी और अफोर्डेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए नई शराब नीति को तैयार किया गया है. इसके अलावा लॉट्री सिस्टम से शराब की दुकानों को दो साल का लाइसेंस मिलेगा. लाइसेंस पाने के लिए लोगों को दो लाख रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और यह रकम रिफंडेबल नहीं है.

अब तक 5,825 आवेदन आए

 

एनटीआर जिले की डीएम डॉ. जी श्रीजना ने बताया कि 113 लिकर शॉप के लिए 5,825 आवेदन आ चुका है. इनमें आवेदनकर्ताओं के सामने ही लॉट्री सिस्टम के माध्यम से चुना जाएगा. कुछ रिजर्व कैंडिडेट भी रखे जाएंगे कि अगर कोई सेलेक्टेड कैंडिडेट फॉर्मेलिटी को पूरा नहीं कर पाता है. तो रिजर्व कैंडिडेट को ठेका दे दिया जाएगा.

ये भी पढ़े:

कश्मीर की सियासत में राहुल ने मचाया हड़कंप, शपथ ग्रहण के दिन अब्दुल्ला को दिखाया ठेंगा

Advertisement