September 19, 2024
  • होम
  • दिल्ली के इस इलाके में बुलडोजर की आवाज हुई सुबह, किसी का टूटा मकान तो किसी के सपने

दिल्ली के इस इलाके में बुलडोजर की आवाज हुई सुबह, किसी का टूटा मकान तो किसी के सपने

नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइन के खैबर पास इलाके में आज बुलडोजर की आवाज से सुबह हुई, यहां लैंड एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के कारण लोगों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा है.

वहीं कुछ लोगों ने मीडिया से अपना अनुभव साझा किया. इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाने वाले भूपिंदर सिंह भाटिया बेहद निराशा होकर मलबों को देख रहे थे. वह इस इलाके में पिछले 70 साल से रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत से मैंने घर और दुकान बनाई थी और आज यह देखकर बेहद दुख हो रही है कि इसे तोड़ दिया गया.

दुकान टूटने का सता रहा डर

इलाके की एक और 55 वर्षीय निवासी शहाना बेगम ने कहा कि वह कई दशकों से इस इलाके में रह रही हैं. उन्होंने पिछले माह मेरा घर तोड़ दिया और आज मेरी बेटी का घर तोड़कर सड़क पर ला दिया. आज कुछ दुकानें और मकान तोड़े गए हैं. इलाके के लोगों ने बताया कि डेमोलेशन को लेकर कुछ दिन पहले उन्हें नोटिस मिला था. वहीं मोहित गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि उनके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं और अब उनके भविष्य को लेकर उन्हें चिंता है. मोहित गुप्ता ने अपनी दुकान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह 13 अगस्त को टूट जाएगा. मुझे इस बात की चिंता हो रही है कि मैं अपना परिवार कैसे चलाउंगा.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन