नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां 50 लोग मशाल जुलूस में आग भड़कने से बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ लोग आग में झुलसने और भगदड़ के दौरान घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार इस जुलूस में कुल एक हजार से ज्यादा मशालें थी और इनमें से 200 मशालें जलाई गईं थी। इन मशालों में लकड़ी का बुरादा और कपूर का चूरा मिला हुआ था, जिसके कारण आग और ज्यादा भड़क गई। मशाल जुलूस का आयोजन राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच ने किया था। बताया जा रहा है कि तेलंगाना के बीजेपी नेता टी राजा और पश्चिम बंगाल भाजपा प्रवक्ता नाजिया खान भी आतंकवाद के खिलाफ आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। उन्होंने मिलकर कार्यक्रम को संबोधित किया और हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे, परंतु कार्यक्रम में समापन के दौरान हादसा हो गया। वहां मौजूद लोगों में हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई, जिसके कारण कई लोग इस भगदड़ में गिरने से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम यह कार्यक्रम खंडवा के बड़ाबम चौक में आयोजित किया गया था। रात करीब 11 बजे कार्यक्रम के समापन से पहले मशाल जुलूस निकला गया। कार्यक्रम में करीब 1000 मशालें जलाई जा रही थी, परंतु इनमें 200 मशालें ही जल पाई थी। रात में करीब आधे घंटें तक मशाल जुलूस निकाला गया। जब कार्यक्रम के समापन के समय घंटाघर चौक पर लोग मशालें रखने लगें तो, कुछ मशाल उल्टी हो गईं और उन्होंने तेजी से आग पकड़ ली। आग की लपटें पूरे चौक पर तेजी से फैलने लगी और जिससे कई लोग इसमें बुरी तरह से झुलस गए। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।
इस हादसे में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे आग को बुझाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक हादसे में 50 लोग घायल हो गए हैं। वहीं इनमें कुछ लोगों को आग में भगदड़ के कारण चोट आई है। सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि 30 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से 12 लोगों को तुरंत गंभीर हालत में भर्ती किया गया। बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस हादसे में जो लोग घायल हैं उनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
Also Read…
जामा मस्जिद न आएं मुसलमान…,जुमे की नमाज से पहले कमिश्नर की अपील, संभल में चारों तरफ फोर्स
दिल्ली में आज से नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के लिए एडमिशन शुरू, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…