नई दिल्ली : दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. अगर देश में कोई राज्य सरकार है जो अपने बजट का 25% शिक्षा के लिए आवंटित करती है, तो वह केवल अरविंद केजरीवाल की सरकार है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विकास के काम को देखकर केंद्र सरकार डर गई है.इसी वजह से सीएम केजरीवाल को जेल में डाल दिया है. उन्होंने कहा, ”केंद्र सरकार चाहे जेल में ही क्यों न डाल दे ,लेकिन दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम जारी रहेगा.
दिल्ली की मंत्री ने कहा पूरे देश में अरविंद केजरीवाल की एक इकलौती सरकार है.जो अपने बजट का 25 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च करती हैं. सभी जानते हैं कि पूरे देश के सरकारी स्कूलों का क्या हाल है. बच्चों को पढ़ने के लिए एक क्लासरूम नहीं हैं. क्लासरूम है कहीं तो बैठने के लिए बेंच नहीं है. बरसात का मौसम आता है तो कमरों में पानी टपकता है. स्कूलों में टॉयलेट नहीं है, पानी और बिजली नहीं है.
आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का हाल 2015 से पहले यही था. दिल्ली के सरकारी स्कूल में क्लासरूम नहीं होते थे, बेंच नहीं होता था. दिल्ली के बहुत से इलाको में ऐसे स्कूल थे, जहां एक ही क्लासरूम में 150 बच्चे पढ़ते थे. तो आप बच्चों को कैसे हाई क्वालिटी का एजुकेशन दे सकते हैं. आतिशी ने बताया कि ‘सीएम अरविंद केजरीवाल जी ने ठान लिया था कि वो दिल्ली के हर बच्चे को चाहे वो अमीर हो या गरीब उन्हें हाई क्वालिटी की शिक्षा देंगे. प्राइवेट स्कूल के बराबर सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा देंगे.
ये भी पढ़े :Bihar: बिहार में चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें क्या होगा रूट और किराया
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक राईट टू…
महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष और…
संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान गोली किसने चलाई यह अपने आप में बड़ा…
फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिया कप्तानी करते थे…
दिसंबर 2024 में बैंकों कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है. बता दें 1 दिसंबर 2024…
एनसीपी (अ.गु.) के मुखिया अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से तल्ख सवाल पूछे…