नई दिल्ली : बदलापुर में चार साल की 2 बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले में आरोपी अक्षय शिंदे को आज कल्याण कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान आरोपी की सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट में किसी अन्य केस के आरोपी इसके अलावा मीडिया को कोर्ट रूम से बाहर ही रखा गया. SIT की टीम अभी तक की जांच और बचे हुए जांच कार्य के आधार पर अतिरिक्त कस्टडी मांग की है.
महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में 3 और 4 साल की दो मासूमों के साथ स्कूल स्टाफ ने यौन-शोषण का मामला कुछ दिन पहले आया था. जिसके बाद राज्य सरकार की तरफ से दो सदस्यों की एक कमिटी गठित की गई. कमिटी ने अपने शुरुआती जांच में माना कि बच्चियों के साथ एक बार नहीं 15 दिनों में कई बार यौन शोषण किया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.
जांच कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस मामले में स्कूल ने भी लापरवाही बरती है.पहले तो पीड़ित बच्चियों के अभिभावकों को समय पर इसकी सूचना नहीं दी गई. उसके अलावा, जिस अस्पताल में दोनों बच्चियों का इलाज किया गया, वहां चिकित्सा देखभाल देने में 12 घंटे लगा दिए गए. आरोपी अक्षय शिंदे के बैकग्राउंड का जांच किए बिना ही उसे काम पर रख लिया गया था.
ये भी पढ़े :रक्षक ही बना भक्षक… रेप करके नहीं कबूला था गुनाह, फिर पॉलीग्राफ टेस्ट में उगला सच
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…