महाराष्ट्र के बदलापुर में 2 बच्चियों से यौन-शोषण मामले में, अदालत ने आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

महाराष्ट्र के बदलापुर में 2 बच्चियों से यौन-शोषण मामले में, अदालत ने आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा In the case of sexual exploitation of 2 girls in Badlapur, Maharashtra, the court sent the accused to judicial custody for 14 days.

Advertisement
महाराष्ट्र के बदलापुर में 2 बच्चियों से यौन-शोषण मामले में, अदालत ने आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

Shikha Pandey

  • August 26, 2024 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : बदलापुर में चार साल की 2 बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले में आरोपी अक्षय शिंदे को आज कल्याण कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान आरोपी की सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट में किसी अन्य केस के आरोपी इसके अलावा मीडिया को कोर्ट रूम से बाहर ही रखा गया. SIT की टीम अभी तक की जांच और बचे हुए जांच कार्य के आधार पर अतिरिक्त कस्टडी मांग की है.

क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में 3 और 4 साल की दो मासूमों के साथ स्कूल स्टाफ ने यौन-शोषण का मामला कुछ दिन पहले आया था. जिसके बाद राज्य सरकार की तरफ से दो सदस्यों की एक कमिटी गठित की गई. कमिटी ने अपने शुरुआती जांच में माना कि बच्चियों के साथ एक बार नहीं 15 दिनों में कई बार यौन शोषण किया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.

स्कूल मैनेजमेंट में कमी

जांच कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस मामले में स्कूल ने भी लापरवाही बरती है.पहले तो पीड़ित बच्चियों के अभिभावकों को समय पर इसकी सूचना नहीं दी गई. उसके अलावा, जिस अस्पताल में दोनों बच्चियों का इलाज किया गया, वहां चिकित्सा देखभाल देने में 12 घंटे लगा दिए गए. आरोपी अक्षय शिंदे के बैकग्राउंड का जांच किए बिना ही उसे काम पर रख लिया गया था.

ये भी पढ़े :रक्षक ही बना भक्षक… रेप करके नहीं कबूला था गुनाह, फिर पॉलीग्राफ टेस्ट में उगला सच

Advertisement