Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान में एक ही परिवार के 4 लोगों ने दी जान, गांव में मची सनसनी, जानें क्या है सच्चाई

राजस्थान में एक ही परिवार के 4 लोगों ने दी जान, गांव में मची सनसनी, जानें क्या है सच्चाई

राजस्थान के झालावाड़ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली। जहां पति-पत्नी समेत 4 लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से इलाके में कोहराम छाया हुआ है। इस घटना की गांव वालों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी और सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement
Rajasthan
  • December 4, 2024 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: राजस्थान के झालावाड़ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली। जहां पति-पत्नी समेत 4 लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से इलाके में कोहराम छाया हुआ है। इस घटना की गांव वालों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी और सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव में पसरा मातम

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान पति नागू सिंह, पत्नी संतोष बाई और 2 बच्चे के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि-परिवार ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है, अभी तक इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जानकारी प्राप्त करने के लिए स्थानीय लोगों से इस घटना को लेकर पूछताछ की, परंतु किसी गंभीर समस्या के संकेत सामने नहीं आए है। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत ने पूरे गांव को हैरान कर दिया है और गांव में इस समय मातम पसरा हुआ है।

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है। आखिर एक परिवार ने इतना बड़ा कदम कैसे उठाया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। परिवार की पुष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर का कहना है कि बीते दिन सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गंगधार थाना क्षेत्र के जेताखेड़ी में एक परिवार ने खुदकुशी कर ली।

Also Read…

सर्दियों में गले की खराश और दर्द से राहत के लिए आजमाएं ये आसान नुस्खे, जल्द मिलेंगे फायदे

Advertisement