मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में वैलेंटाइन डे को लेकर सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज यूपी के मुरादाबाद में बजरंग दल ने वैलेंटाइन डे के विरोध में रैली निकाली। करीब 10 से 12 मोटरसाइकिल पर स्वर होकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के पार्कों में धावा बोल दिया। उन्होंने यहाँ […]
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में वैलेंटाइन डे को लेकर सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज यूपी के मुरादाबाद में बजरंग दल ने वैलेंटाइन डे के विरोध में रैली निकाली। करीब 10 से 12 मोटरसाइकिल पर स्वर होकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के पार्कों में धावा बोल दिया। उन्होंने यहाँ प्यार करने वाले जोड़ों को पकड़ा और फिर उनकी कलाई पर राखी बँधवाई। यही नहीं, इसके बाद में प्यार में डूबे जोड़ों का वीडियो भी बनाया।
आपको बता दें, बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मनमानी के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बजरंग दल के कार्यकर्ता रोहन सक्सेना अपने दर्जनों साथियों के साथ मंगलवार को मझोला इलाके के इको हर्बल पार्क गए और वहाँ बैठे युवक-युवती जोड़ों को सार्वजनिक स्थान से रोककर उनकी बैंड बजा दी। इसी कड़ी में उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
हम आपको बता दें कि बीते दिनों मुरादाबाद रेंज के DIG शलभ माथुर ने कहा था कि वयस्क युवक-युवती अपनी मर्जी से कहीं पर भी आ सकते हैं और घूम-फिर सकते हैं। किसी को भी न्याय कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि यदि कोई प्रेमी-प्रेमिका इसका फायदा उठाकर सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
DIG ने यह भी बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों और रेंज के थाना अध्यक्षों को युवा जोड़ों को नियमों का पालन करने के निर्देश मिले हैं, लेकिन इसके बावजूद मुरादाबाद में इस नियम का पालन नहीं हो रहा है क्योंकि अब प्रेमी-प्रेमिका अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत भारत के हर नागरिक को अपनी मर्जी से कहीं भी आने-जाने और घूमने का अधिकार दिया गया है. लेकिन सवाल यह है कि अगर समाज में उनके अपमान से आहत होकर कोई युवक या युवती कोई घातक कदम उठा लेता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।