लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बागपत में दहेज के भूखे एक परिवार ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने ससुराल वालों और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके ससुराल वालों ने उसके कमरे में हिडन कैमरा लगा दिया। बहू ने पुलिस को बताया कि उसके ससुराल वालों ने ऐसा इसलिए किया ताकि वो उसे ब्लैकमेल कर सकें।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल गांव का है। यहां रहने वाली पुष्पा नाम की महिला की शादी करावल नगर के दयालपुर थाना क्षेत्र के रोशन विहार में जितेंद्र कुमार से हुई थी। लड़की के माता-पिता ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने शादी के समय एक ऑल्टो कार और करीब 25 लाख रुपये के जेवरात, सामान और नकदी दी थी। इसके बावजूद शादी के कुछ महीने बाद ही पुष्पा के पति जितेंद्र कुमार, सास राजवती, ससुर सुंदरपाल और ननद रीना ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।
पुष्पा ने पुलिस को बताया है कि लगातार दहेज की मांग के बाद उसने अपने घर से 5 लाख रुपए लाकर ससुराल वालों को दिए। लेकिन, इससे भी उनका मन नहीं भरा। वे लगातार दस लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इसके चलते पुष्पा को उसके पति, सास और ससुर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। महिला के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों में महिला के पति का नाम भी शामिल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुष्पा ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। उसकी सास और ससुर ने उसके कमरे में हिडन कैमरे लगा दिए। हिडन कैमरों की मदद से वे पुष्पा को ब्लैकमेल कर पैसे मांगना चाहते थे। जैसे ही पुष्पा को इस बात की जानकारी मिली, उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
यह भी पढ़:
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…