लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बागपत में दहेज के भूखे एक परिवार ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने ससुराल वालों और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके ससुराल वालों ने उसके कमरे में हिडन कैमरा लगा दिया। बहू ने पुलिस को बताया कि उसके ससुराल वालों ने ऐसा इसलिए किया ताकि वो उसे ब्लैकमेल कर सकें।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल गांव का है। यहां रहने वाली पुष्पा नाम की महिला की शादी करावल नगर के दयालपुर थाना क्षेत्र के रोशन विहार में जितेंद्र कुमार से हुई थी। लड़की के माता-पिता ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने शादी के समय एक ऑल्टो कार और करीब 25 लाख रुपये के जेवरात, सामान और नकदी दी थी। इसके बावजूद शादी के कुछ महीने बाद ही पुष्पा के पति जितेंद्र कुमार, सास राजवती, ससुर सुंदरपाल और ननद रीना ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।
पुष्पा ने पुलिस को बताया है कि लगातार दहेज की मांग के बाद उसने अपने घर से 5 लाख रुपए लाकर ससुराल वालों को दिए। लेकिन, इससे भी उनका मन नहीं भरा। वे लगातार दस लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इसके चलते पुष्पा को उसके पति, सास और ससुर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। महिला के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों में महिला के पति का नाम भी शामिल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुष्पा ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। उसकी सास और ससुर ने उसके कमरे में हिडन कैमरे लगा दिए। हिडन कैमरों की मदद से वे पुष्पा को ब्लैकमेल कर पैसे मांगना चाहते थे। जैसे ही पुष्पा को इस बात की जानकारी मिली, उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
यह भी पढ़:
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…
नाना पाटेकर से जब पूछा गया कि उनके साथ काम करने से हर कोई क्यों…
देश के चर्चित उद्योगपति गौतम अडाणी एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार…