जोधपुर में पीएम मोदी ने कहा सीएम अशोक गहलोत थक गए हैं उनको आराम करना चाहिए

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर हैं। यहां पर उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की धरती गौरव की धरती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान गौरवशाली इतिहास का प्रत्निधित्व करता है और इसलिए भारत सरकार राजस्थान के विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोटा ने इस देश को कई इंजीनियर और डॉक्टर्स दिए हैं। आज कई सारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत विकसित तब होगा जब राजस्थान का विकास होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए हम चाहते हैं कि राजस्थान का विकास तेजी से हो।

गिनाए 9 साल के कामकाज

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मारवाड़ की पावन धरती जोधपुर में कई बड़े विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में हमने राजस्थान के विकास के लिए जो निरंतर प्रयास किए हैं, उसके परिणाम आज हम सब देख रहे हैं और अनुभव कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह जरूरी है कि भारत के गौरवशाली इतिहास का प्रतिनिधित्व करने वाला राजस्थान, देश के भविष्य का भी प्रतिनिधित्व करे। उन्होंने हा कि यह तभी होगा जब मेवाड़ से लेकर मारवाड़ तक पूरा राजस्थान विकसित हो।

‘हर क्षेत्र में कर रहे काम’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार आज राजस्थान में रेल और रोड सहित हर क्षेत्र में तेज गति से काम रही है। उन्होंने कहा कि इसी साल रेलवे के विकास के लिए लगभग साढ़े 9 हजार करोड़ रुपये का बजट राजस्थान को दिया गया है। यह बजट पिछली सरकार के सालाना औसत बजट से लगभग 14 गुना अधिक है। उन्होंने इस दौरान सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब थक गए हैं उनको आराम करना चाहिए।

Tags

ashok gehlotinkhabarPM modiPM Modi in Jodhpurrajasthan election 2023
विज्ञापन