जयपुर : एक महीने बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाला है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है बड़े-बड़े नेता प्रचार के लिए पहुंच रहे है. आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी जयपुर दौरे पर है. वहां पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन का शिलान्यास किया. शिलान्यास करने के बाद केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. उन्होंने अपने लोकसभा की सदस्यता और महिला आरक्षण बिल को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस कड़ी में राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर सीएम की सराहना की.
जयपुर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया और भारत के बीच कोई झगड़ा नहीं है. दोनों एक ही है. इस मामले में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि मोदी सरकार झगड़ा करवाना चाहती थी लेकिन वे सफल नहीं हो पाई. आगे कहा कि महिला आरक्षण बिल का कांग्रेस ने जोरदार समर्थन किया और इसी आज से ही लागू किया जाना चाहिए.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा हमारी आवाज दबाने की कोशिश करती रहती है लेकिन वे कभी सफल नहीं हो पाएगी, क्योंकि देश की जनता कांग्रेस के साथ है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को संबोधित किया है और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. इसी की साथ सत्ता में फिर से वापसी करने का दावा किया. गहलोत ने कई मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जिन मुद्दों के साथ चुनाव जीता था. गहलोत सरकार ने उन्हें पूरा किया है. हमारी सरकार ने कोई झूठे वादे नहीं किए. लगभग 21 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये किसानों को दिए गये हैं. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा हुआ है. इस दौरान राहुल ने कुलियों से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि वे मुझसे कह रहे थे कि राजस्थान की सरकार ने हमारी जिंदगी बचा ली है.
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…