दिल्ली में 4 हजार रुपए के चलते युवक की गोली मारकर कर दी हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी में बीते रविवार देर रात सिर्फ चार हजार रुपए को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकीम और अंकित के रूप में हुई है. पुलिस घटना की गहराई से जांच करते हुए अन्य लोगों की मौजूदगी होने का भी पता लगा रही है।

सुशील गुप्ता के घर पर मीटिंग के दौरान चली गोली

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके का रहने वाले वकील सुशील गुप्ता के क्लाइंट जफरुल्ल और सैय्यद मुकीम नाम के व्यक्ति के बीच 4 हजार रुपए को लेकर विवाद चला रहा था. इसी वजह से दोनों पक्ष को सुलझाने के लिए सुशील गुप्ता के आफिस पर मीटिंग चल रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने पर आरोपियों ने गोली चला दी. जिसके बाद अनस नाम के व्यक्ति को गोली लग गई और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि इससे पहले गोविंदपुरी में शनिवार को फायरिंग के दौरान 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक वकील सुशील गुप्ता को मारने के इरादे से आरोपियों ने गोली चलाई थी, लेकिन वकील सुशील ने इस दौरान अपना सिर नीचे कर लिया और यह गोली वकील के मुंशी अनस को लग गई और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई।

फायरिग के दौरान राहुल नाम का एक और व्यक्ति घायल हो गया और इलाज के लिए उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुए आरोपियों का नाम अंकित और मुकीम बताया जा रहा है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

delhidelhi crime newsdelhi murder caseDelhi Policedelhi police newsGovindpuriGovindpuri Lawyer NewsGovindpuri Murder CaseGovindpuri Murder Latest NewsGovindpuri PoliceLatest news of Delhiगोविंदपुरीदिल्ली मर्डर केस
विज्ञापन