जयपुर: राजस्थान के दौसा में एक बस पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हुए. घायलों में से पांच की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है. इस हादसे के बाद डीएम सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार की देर रात करीब दो बजे के बाद नेशनल हाईवे-21 पर भीषण सड़क हादसा हुआ, यहां हरिद्वार से जयपुर की ओर जा रही बस अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे जयपुर दिल्ली रेल मार्ग के ट्रैक पर जा गिरी. वहीं रेलवे ट्रेक पर बस गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां दौड़ पड़ी. इस हादसे के कुछ देर बाद जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. रेलवे कंट्रोल रूम को जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो तत्काल जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन बन्द कर दिया गया. रेलवे के अफसर भी मौके पर पहुंच गए।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर, कोतवाली, आरपीएफ, जीआरपी सहित कई थानों की पुलिस ने मृतकों के शवों और घायलों को बस से किसी तरह बाहर निकाला. घायलों को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया. डॉक्टर ने 2 महिलाओं सहित कुल 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया है. हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों में से 5 लोगों के गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि राहत एवं बचाव कार्य पूरा होने के बाद हादसे की जांच शुरू होगी।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…