पटना। बिहार में सीबीआई (CBI) की एंट्री को रोकने की मांग को लेकर महागठबंधन की सरकार में तकरार दिख रही है। महागठबंधन सरकार में शामिल दल आरजेडी और कांग्रेस सीबीआई की एंट्री को रोकने के समर्थन में एक साथ दिख रहे है। तो वहीं सीएम नीतीश से इस मसले पर सवाल पूछा तो उन्होंने सवाल को टाल दिया। बीते दिन यानी सोमवार सीएम नीतीश से पूछा गया कि सीबीआई को लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का बयान आया था तो उसपर आप की क्या प्रतिक्रिया है तो उन्होंने कहा कि पता नहीं क्या बोले हैं.
बता दें कि बीते दिन यानी सोमवार को आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य में सीबीआई की डायरेक्ट एंट्री पर रोक लगा दी जाए. अगर सीबीआई को छापेमारी, या जांच करनी हो तो पहले बिहार सरकार से अनुमति लेनी होगी. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार की तरफ से जो कंसेंट दिया हुआ है कि सीबीआई बिहार में सरकार की अनुमति बिना ही जांच शुरू कर सकती है उस कंसेंट को वापस लिया जाए. मेरे साथ महागठबंधन के अन्य दल भी यही चाहते हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विरोधियों को परेशान कर रही है.
गौरतलब है कि इस मामले पर आरजेडी कोटे के मंत्री आलोक मेहता, सुधाकर सिंह ने भी समर्थन किया है. वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने इस मामले में आरजेडी का साथ दिया है. सोमवार को आलोक मेहता ने कहा था कि सीबीआई की डायरेक्ट एंट्री नहीं होगी. छापेमारी, जांच के लिए बिहार सरकार से अनुमति लेनी होगी.
वहीं, बिहार में सीबीआई की एंट्री बैन को लेकर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार इतने दबाव में हैं कि वे कोई निर्णय खुद नहीं ले सकते हैं लेकिन बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी? क्योंकि आज न कल तो हलाल होना ही पड़ेगा है.
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…