नई दिल्ली: बिहार में दो शिक्षकों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो दोनों शिक्षक एक-दूसरे को पीट रहे हैं. ये वीडियो नालंदा के हिलसा का बताया जा रहा है. बता दें दोनों शिक्षक रामबाबू हाई स्कूल के हैं. इस मारपीट के पीछे की वजह काफी चौंकाने वाली है.
बता दें सुबह साढ़े आठ बजे कुछ शिक्षक और बच्चे स्कूल पहुंच गए थे. उस समय स्कूल का गेट नहीं खुला था. गेट खुलने का सभी बच्चे इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान स्कूल में कार्यरत सामाजिक विज्ञान के शिक्षक रविंद्र प्रसाद पहुंच गए. उसके बाद शिक्षक अवधेश प्रसाद भी पहुंचे. दोनों शिक्षकों के बीच ताला खोलने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों शिक्षक आपस में भिड़ गए. वहीं गाली गलौज के साथ पटका-पटकी शुरू कर दी. लात-घूसे और चप्पल-जूते से दोनों शिक्षक एक-दूसरे को मारने-पीटने लगे.
अब सवाल ये है कि शिक्षा का मंदिर जब जंग का अखाड़ा बन जाए और शिक्षक ही खलनायक हों तो ऐसे में बच्चे का भविष्य क्या होगा. इस मामले में स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि हम छुट्टी पर हैं. शिक्षकों के बीच झगड़ा का मामला मेरे संज्ञान में आया है. मगर विवाद का कारण नहीं पता है.
ये भी पढ़े:MP: पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले फैजान ने अब तिरंगे को दी सलामी
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…