अमरावती: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बड़ी संख्या में शराब की बोतलें चोरी हो गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी भीड़ को रोकने के लिए चिल्लाते नजर आ रहे हैं, लेकिन लोग उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए शराब की बोतलें लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
घटना राज्य की राजधानी अमरावती से करीब 40 किलोमीटर दूर बुधवार, 11 सितंबर की सुबह हुई। बता दें, गुंटूर जिले पुलिस द्वारा 50 लाख रुपए की जब्त शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया चल रही थी। इसके लिए शराब की बोतलों को एक डंपिंग यार्ड में ले जाया गया था, जहां अचानक स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं देखते ही देखते, लोगों ने शराब की बोतलों को ले जाना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक बार में कई बोतलें उठाकर भाग रहे थे, जबकि पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटे थे। हालांकि, कहीं भी पुलिसकर्मियों को बल प्रयोग करते नहीं देखा गया। वहीं हालात इतने बेकाबू हो गए कि चंद सेकेंडों में लाखों की शराब की बोतलें गायब हो गईं।
Guntur, Andhra Pradesh: Police destroyed illegal liquor worth Rs. 50 lakh at a dumping yard. During the destruction, some youths and drunkards took advantage of the situation and looted drug bottles in front of the police pic.twitter.com/31sw50NTO1
— IANS (@ians_india) September 10, 2024
इस घटना ने न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस चोरी में कौन-कौन शामिल था। घटना के दौरान कुछ लोग शराब की बोतलें लेकर भागते तो दिखाई दिए, लेकिन एक व्यक्ति को बोतल लेकर वापस लौटते भी देखा गया। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें: मस्जिद अवैध हुआ तो हर हाल में गिराएंगे, हिमाचल में राहुल के इस ख़ास नेता ने भरी हुंकार