September 20, 2024
  • होम
  • 2005 से पहले पीड़ित-अपराधी से कराते थे मोलभाव, नवादा अग्निकांड पर जीतन राम मांझी ने याद दिलाया लालूकाल

2005 से पहले पीड़ित-अपराधी से कराते थे मोलभाव, नवादा अग्निकांड पर जीतन राम मांझी ने याद दिलाया लालूकाल

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : September 20, 2024, 10:51 am IST

पटना। नवादा अग्निकांड को लेकर देश में सियासत गरमा गई है। इस घटना को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। विपक्षी नेता सबसे ज्यादा निशाना केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर साध रहे हैं जिसके बाद जीतन राम मांझी ने विपक्ष को जवाब देते लालू का शासनकाल याद दिला दिया। उन्होंने 2005 से पहले बिहार में क्या होता था, इसको लेकर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

पीड़ित- अपराधी से कराते थे मोलभाव

जीतन राम मांझी गुरुवार शाम पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी को उसके शासनकाल की याद दिलाई। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “विपक्ष के पास कुछ भी कहने के लिए चेहरा नहीं है। उन्हें 2005 से पहले की स्थिति देखनी चाहिए। उस समय जब कोई अपराध होता था तो पीड़ित और अपराधी दोनों को एक मार्ग में बुलाकर सौदेबाजी की जाती थी। कहा जाता था कि कुछ दे दो, बच्चे हैं, भूखे हैं। आज ऐसा नहीं है।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नवादा में जमीन का विवाद है। कोर्ट में मामला भी चल रहा है। वहां खास तौर पर दो जातियां रहती हैं। भू-माफिया उस जमीन को हड़पना चाहते हैं। केस अभी भी चल रहा है…आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर करीब 40-50 घरों को ध्वस्त कर दिया है।

एक व्यक्ति की मौत का दावा 

इस घटना के बारे में जीतन राम मांझी ने कहा, ”एक व्यक्ति की मौत हुई है। मैंने एसपी और कलेक्टर से बात की है और राहत कार्य चल रहा है। अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा। मैं 22 सितंबर को घटनास्थल का निरीक्षण करूंगा और मांग करूंगा कि सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए जाएं।” हालांकि, गुरुवार देर शाम तक प्रशासन ने किसी व्यक्ति की मौत की पुष्टि नहीं की थी।

Also Read-गाय की चर्बी वाले 1 लाख लड्डू अयोध्या भेजे गए, तिरूपति प्रसाद के खुलासे के बाद भड़का RSS

यूपीएससी मेन्स परीक्षा आज से शुरू, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले पढ़ें लें ये डिटेल्स

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन