चमोली : उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार बढ़ रही दरारें राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार की चिंता तो बढ़ाए ही हुए हैं साथ ही यहां के लोगों की नींदें भी उड़ाए हुए हैं. इस दौरान IMD यानी मौसम विभाग ने भी चिंता बढ़ा देने वाले खबर सुनाई है. दरअसल मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो […]
चमोली : उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार बढ़ रही दरारें राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार की चिंता तो बढ़ाए ही हुए हैं साथ ही यहां के लोगों की नींदें भी उड़ाए हुए हैं. इस दौरान IMD यानी मौसम विभाग ने भी चिंता बढ़ा देने वाले खबर सुनाई है. दरअसल मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जोशीमठ समेत उत्तरखंड के कई पहाड़ी इलाकों में आने वाले चार दिन खतरनाक हो सकते हैं.
दरअसल मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों में कई पहाड़ी इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने जोशीमठ में लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. क्योंकि यदि बारिश हुई तो हालात और भी बिगड़ जाएंगे और भू-धंसाव के बाद बनीं दरारों में नमी और बढ़ेगी। ऐसे में इन दरारों में पानी के नए स्रोत फूटने का ख़तरा है. बता दें, इस समय जोशीमठ के कई घरों में आई दरारों को मिटटी से भरने का काम किया जा रहा है. लेकिन बढ़ती दरारें पहले से ही मुसीबत बनी हुई हैं.
यहां तक की खेत भी दरारों की चपेट में आ गए हैं. 15 दिनों में इन दरारों में एक से डेढ़ मीटर तक फासला बढ़ा है. इसके बाद मौसम विभाग की ये चेतावनी लोगों में खौफ पैदा कर रही है. अनुमान के अनुसार आने वाली 21 जनवरी को उत्तराखंड के कई पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है. बता दें, 18 जनवरी को जोशीमठ में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है. इसके अलावा यहां पर हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.
इसके अलावा जोशीमठ में 19 जनवरी को न्यूनतम तापमाम 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 12 डिग्री होने का अनुमान है. वहीं, 19 जनवरी को भी यहां हलकी बारिश हो सकती है. 20 जनवरी को भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 3 डिग्री रहेगा. ऐसे में मौसम भी अब स्थानीय लोगों की समस्या बढ़ा सकता है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार