इम्फाल: मणिपुर में पिछले दो महीनें से जारी हिंसा के बीच 120 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. हिंसा अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है. यहां एक समुदाय की दो महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाने का एक वीडियो सामने आया है. इसे क्षेत्र में फिर से तनाव व्याप्त हो गया है. इस घटना को लेकर उच्चतम न्यायलय ने संज्ञान लेते हुए सरकार को कार्यवाई के निर्देश दिए.
मणिपुर की अमानवीय घटना पर उच्चतम न्यायलय ने संज्ञान लेते हुए सरकार को कार्यवायी के निर्देश दिए. साथ ही राज्य सरकार से रिपोर्ट की मांग की है. वायरल वीडियो पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ये तस्वीरें दिल को झकझोर देने वाली हैं. इन तस्वीरों से मुझे धक्का लगा है. हिंसा प्रभावित मणिपुर की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है और उनपर अभी तक क्या कार्यवाई हुई सरकार इसका जवाब दें. बतादें कि 28 जुलाई को इस मामले की सुनवाई SC द्वारा की जाएगी.
इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फॉरम (ITLF) के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह आमनवीय घटना कांगपोकपी जिले की है. उन्होंने आगे कहा इस वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष इन महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं. और कोई भी उनकी सहायता के लिए सामने नहीं आ रहा है. इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने मांग किया कि केंद्र और राज्य सरकार, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग इसका संज्ञान ले. इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई मांग भी की है.
मणिपुर की घटना पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार सुबह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी की पहचान खुयरूम हेरादास उम्र 32 साल के रूप में हुई है. वारयल वीडियो में वह निर्वस्त्र महिलाओं के आगे हरी टी शर्ट पहने दिखाई दे रहा है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसपर सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्यवाई की जाएगी.
मणिपुर: महिलाओं से जुड़ा वीडियो शेयर न हो, सरकार ने ट्विटर को दिए निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…