Advertisement

Mansoon in UP: मूसलाधार बारिश में डूबा यूपी, जानें क्या है प्रदेश का हाल

लखनऊ : पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है जिससे कई राज्यों में जलभराव की स्थिति है. कुछ राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति से लोग परेशानी का सामना भी कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से समस्या उत्पन्न हो गई […]

Advertisement
Mansoon in UP: मूसलाधार बारिश में डूबा यूपी, जानें क्या है प्रदेश का हाल
  • July 10, 2023 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ : पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है जिससे कई राज्यों में जलभराव की स्थिति है. कुछ राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति से लोग परेशानी का सामना भी कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से समस्या उत्पन्न हो गई है. आइए जानते हैं किसानों के लिए प्रदेश में क्या स्थिति है किस जिले में बारिश से किस तरह के हालत बने हुए हैं.

 

सहारनपुर

सहारनपुर में लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं जिस वजह से यहां पुराने कलसिया रोड स्थित हसन कॉलोनी में मकान के भरभराकर गिरने की खबर सामने आई है. हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन बरसात अभी भी मुसीबत बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश से सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी परिसर में स्थित बरसाती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिस कारण मंदिर दर्शन के लिए लोगों का रास्ता बंद हो गया है.

शहरों में भी लगातार बारिश ने जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से सहारनपुर अंबाला के बीच ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया गया है.बरसाती नदियां भी उफान पर हैं जिसके बाद सहारनपुर में ढोल नदी में बाढ़ आ गई है. NDRF की टीमें इस समय बचाव करने में जुटी हैं.

 

मुजफ्फरनगर

पिछले 3 दिनों से राज्य मुजफ्फरनगर जनपद में रुक-रुक कर बरसात हो रही है शिव भक्तों को जिस कारण कावड़ यात्रा में खास मुसीबत देखने को मिल रही है.दूसरी ओर जनपद में इस बरसात से तकरीबन आधा दर्जन कच्चे मकान गिर गए हैं जिस वजह से कई लोग घायल भी हुए हैं.एक जगह मकान गिर जाने से मां-बेटी की दुखद मौत भी हुई है.

अलीगढ़

मूसलाधार बारिश ने अलीगढ़ में नगर निगम की पोल खोल कर दी है जहां नाले और नालियां चोक होने से सारा गंदा पानी आस पास के घरों में घुस गया है. घरों की दीवार इस पानी से कमज़ोर होने से सही मकान भी धीरे-धीरे जमींदोज़ हो रहे हैं. नगर निगम की खामियों का खामियाजा कहीं न कहीं जनता को भुगतना पड़ रहा है. बीते दिनों अलीगढ़ के महफूज़ नगर स्थित एक मकान का तला गिर जाने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके बाद डेढ़ वर्षीय बच्ची को भी मलबे से निकाला गया जिसने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कानपुर देहात

कानपुर देहात में बजे बारिश के दौर जारी है जहां आकाशीय बिजली भी लोगों की समस्या बनी हुई है. कानपुर देहात में बिजली गिरने और कच्चा मकान ढहने से जिले में अब 7 लोग जान गवा चुके हैं.

 

रायबरेली

रायबरेली में बारिश ने गर्मी से निजात तो दी है लेकिन लगातार बरसात ने आम जन जीवन को प्रभावित किया है. शहरी क्षेत्र में जल जमाव लोगों की परेशानी बना है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे घर टूटने लगे हैं. बीते दिनों आकाशीय बिजली गिरने की वजह से भी चार लोगों की मौत हुई थी.

मैनपुरी

लगातार हो रही बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मैनपुरी में भी कई घटनाएं सामने आईं. दो दिन पहले यानी 8 जुलाई को मैनपुरी के अलग-अलग इलाकों में हादसों की खबर आईं. इन हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की दुखद मौत हो गई.

बिजनौर

बीते 3 दिन से बिजनौर में लगातार बारिश होने के चलते जगह-जगह जल भराव हो गया है. निजावतपुरा में मकान की कच्ची दीवार बारिश के चलते गिर गई जिसके नीचे दबकर एक युवती मदीहा की मौत हो गई. वहीं गंगा नदी भी अपने पूरे उफान पर है जिसमें इस समय 219 मीटर पानी की स्थिति बनी रही है, जो खतरे के निशान से केवल 1 मीटर ही नीचे है.

 

आगरा

यहां भी आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है. लालपुरा गांव में ये दुर्घटना हुई है जहां गांव के 3 लोग खेतों में पशु चरा रहे थे. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

 

फतेहपुर

आकाशीय बिजली गिरने से यूपी के फतेहपुर में भी एक मकान की दीवार गिर गई जिसमें दबकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. ये हादसा उस समय हुआ जब बुज़ुर्ग महिला घर पर रखी अनाज की बोरी हटा रही थी.

 

Advertisement