• होम
  • राज्य
  • तुंरत सेना को सौपों महाकुंभ! भगदड़ के बाद फायर हुए अखिलेश, योगी को बोले इस्तीफा दे दो

तुंरत सेना को सौपों महाकुंभ! भगदड़ के बाद फायर हुए अखिलेश, योगी को बोले इस्तीफा दे दो

संगम तट पर मंगलवार रात डेढ़ बजे मची भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की जान जाने की आशंका है। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी मौत या घायलों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इधर घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है।

Akhilesh-Yogi Mahakumbh
  • January 29, 2025 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार रात डेढ़ बजे मची भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की जान जाने की आशंका है। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी मौत या घायलों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इधर घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना के लिए सरकार को दोषी ठहराया है।

सेना को सौंपें महाकुंभ

अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। ‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।

 

महाकुंभ प्रशासन हुआ सुपर एक्टिव, बोला नहाइये और जाइए, नहीं तो…

संयम से काम लें श्रद्धालु

इससे पहले अखिलेश ने एक और ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा कि हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें।

 

 

अफवाहों पर मत जाओ…, महाकुंभ भगदड़ पर खुद सामने आये योगी, बताई सारी बात, किया आगाह

महाकुंभ भगदड़ के बाद CM योगी ने बुलाई आला अफसरों की बैठक, खबरदार…