नई दिल्ली. देश में इस समय मौसम तेज़ी से करवट बदल रहा है, अब बारिश के विदा होते ही गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. अब सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास होने लगा है, वहीं देश के कुछ राज्यों में अब भी तेज़ बारिश हो रही है. इसी कड़ी में मौसम […]
नई दिल्ली. देश में इस समय मौसम तेज़ी से करवट बदल रहा है, अब बारिश के विदा होते ही गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. अब सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास होने लगा है, वहीं देश के कुछ राज्यों में अब भी तेज़ बारिश हो रही है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने ये घोषणा कर दी है कि दक्षिण पश्चिम मानसून अब देश से पूरी तरह विदा हो चुका है, और कुछ जगह जहाँ अभी बारिश हो रही है, वहां अगले हफ्ते तक मानसून विदा हो सकता है. इसी बीच मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है जिस वजह से तेजी से ठंड बढ़ सकती है. इसी बीच कुछ राज्यों में अभी भी बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है.
देश के कई राज्यों में फ़िलहाल मूसलाधार बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है. आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर नया दबाव केंद्र बन रहा है. वहीं अरब सागर में भी कर्नाटक व कोंकण तट के पास नया चक्रवातीय क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते अगले सप्ताह कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावनाएं हैं, वहीं पश्चिमी हिमालय पर भी तेज़ बर्फ़बारी और बारिश हो सकती है.
पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा, उत्तर दिशा से आने वाली सर्द हवाएं ठंड के अहसास को और बढ़ाएंगी. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से तापमान लुढ़कना शुरू हो जाएगा, तीसरे सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, आगामी 19 और 20 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में तेज़ बर्फ़बारी हो सकती है, वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब, हरियाणा में अगले 2 दिनों तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान