लखनऊ। मानसून ने अब विदाई ले ली है, लेकिन अब भी कई राज्यों में मानसून सक्रिय है. ऐसे में, मौसम ने फिर से करवट बदली है और कुछ राज्यों में तेज़ बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में दो से तीन दिनों तक गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग (IMD)के मुताबिक, छह अक्टूबर के बाद दो से तीन दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हल्की से तेज़ बारिश हो सकती है. इसके अलावा, नॉर्थईस्ट इंडिया और पूर्वी हिस्से में भी अगले तीन से चार दिनों तक तेज बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने ये भी बताया कि ओडिशा में दो से छह अक्टूबर, गंगीय पश्चिम बंगाल में दो से चार अक्टूबर, झारखंड में तीन से चार अक्टूबर, बिहार में चार और पांच अक्टूबर, नॉर्थईस्ट मध्य प्रदेश में पांच और छह अक्टूबर को तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि खत्म होने के बाद मौसम करवट लेने वाला है, नवरात्रि के बाद से हल्की ठंड शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने लगेगी. अक्टूबर महीने से ही कुहासा भी देखने को मिलेगा, वहीं दीवाली के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों को हल्की ठंड महसूस होने लगेगी. 15 से 20 नवंबर के बाद गुलाबी ठंडी शुरू हो जाएगी, वहीं, ग्रामीण इलाकों में 20 नवंबर के बाद हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा.
दिवाली के बाद ठंड तो बढ़ेगी ही लेकिन दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने की भी पूरी संभावनाएं हैं. प्रदूषण विभाग ने बताया कि वायु की गुणवत्ता अक्टूबर से और हानिकारक हो जाएगी. फिलहाल वर्तमान समय में वायु की गुणवत्ता मध्यम है जोकि 98 AQI है.
Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन
Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…