September 28, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Weather Update: इन राज्यों में तीन दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, ऐसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम
Weather Update: इन राज्यों में तीन दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, ऐसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम

Weather Update: इन राज्यों में तीन दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, ऐसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : September 20, 2022, 7:58 pm IST

लखनऊ। Weather Update: भारत में अब मॉनसून विदा लेने को है. कई महीने पहले भीषण गर्मी के बाद दस्तक देने वाला मॉनसून अब गुज़रने लगा है, लेकिन जाने से पहले मानसून कुछ इलाके में सक्रीय हो गया है. हालांकि, राजस्थान और साउथवेस्ट इलाकों से मानसून ने विदा ले ली है. देश के अन्य हिस्सों में अब भी मॉनसून की गतिविधियां बनी हुई हैं और दो से तीन दिनों तक ओडिशा समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों तक ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. इसके पीछे ओडिशा और पश्चिम बंगाल के इलाके में बना लो प्रेशर एरिया बताया जा रहा है, वहीं IMD ने बताया है कि साउथवेस्ट राजस्थान और कच्छ के इलाके से आज मानसून ने विदा ले लिया है, वहीं यहां से मॉनसून के जाने की तारिख 17 सितंबर थी. अब इन इलाकों में अगले पांच दिनों तक बारिश नहीं होने वाली है.

इन राज्यों में होगी बारिश

IMD के मुताबिक, ओडिशा और तेलंगाना में 20 व 21 सितंबर, पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा में 20 से 22 सितंबर, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 20 से 23 सितंबर, झारखंड और बिहार में 20 सितंबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 22 और 23 सितंबर और मध्य महाराष्ट्र में 21 और 22 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं.
वहीं, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है और कहा जा रहा है कि इस बारिश से राजधानी वालों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी. ऐसे में दिल्ली वाले प्रदूषण से निजात पाने के लिए बारिश का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

 

Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली

राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी

Tags