Inkhabar logo
Google News
Weather Update: अगले पांच दिनों तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट जारी

Weather Update: अगले पांच दिनों तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट जारी

नई दिल्ली. भले ही मॉनसून का सीजन चला गया हो, लेकिन अब भी कई राज्यों में बारिश हो रही है. पिछले दिनों मौसम विभाग ने ऐलान किया था कि भारत के सभी राज्यों से अब मॉनसून का दौर गुज़र चुका है. इसके बावजूद भी दक्षिण के कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 29 से 31 अक्टूबर तक हल्की से तेज़ बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, अंडमान और निकोबार में लगातार पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.

IMD ने क्या कहा

मौसम विभाग द्वारा जारी किए अपडेट के मुताबिक, केरल और माहे में 30 और 31 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के इलाके में 31 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उधर, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 27 अक्टूबर को तेज़ हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा, अंडमान और निकोबार आयलैंड में आने वाले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, इस संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक बाकी राज्यों में बारिश नहीं होगी और मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि, उत्तर भारत के कुछ इलाकों में सर्दी ने दस्तक दे दी है और सुबह और शाम में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.

गौरतलब है कि इस साल मॉनसून की विदाई थोड़ी देरी से हुई है, इस बार 23 अक्टूबर को मॉनसून भारत से आखिरकार चला गया, सितंबर, अक्टूबर महीने में इस बार मूसलाधार बारिश देखने को मिली.

 

भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक

T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल

Tags

27 October Weather News27 अक्टूबर के मौसम का हाल5 Days RainBarishhindi newsimdIMD Rainfall AlertIndia Meteorological DepartmentIndia News In HindiLatest Weathermausammausam vibhagNational News In HindiNews in HindiRain Alertweather forecastWeather TodayWeather updateWeather Update Todayपांच दिनों तक होगी बारिशभारी बारिश का अलर्टमौसम की भविष्यवाणीमौसम विभाग
विज्ञापन