IMD Weather Update: यूपी में अगले तीन दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, इस जिले के स्कूल-कॉलेज बंद

लखनऊ. IMD Weather Update: देश भर में इस समय मानसून विदा ले रहा है, लेकिन जाने से पहले कुछ राज्यों में बादल जमकर बरस रहे हैं. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. पहले से उत्तर प्रदेश में झमाझम […]

Advertisement
IMD Weather Update: यूपी में अगले तीन दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, इस जिले के स्कूल-कॉलेज बंद

Aanchal Pandey

  • September 22, 2022 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. IMD Weather Update: देश भर में इस समय मानसून विदा ले रहा है, लेकिन जाने से पहले कुछ राज्यों में बादल जमकर बरस रहे हैं. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. पहले से उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है, इस लगातार बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.

IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, IMD ने 22 से 25 सितंबर के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, 22 और 23 सितंबर के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है.

कैसा रहेगा राजधानी का मौसम

लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश (weather) हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आज यानी 22 सितंबर से 25 सितंबर तक गरज के साथ भारी बारिश की संभावनाएं हैं. आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है. लखनऊ में बारिश के चलते थोड़ी ठंड भी महसूस हो रही है. 22 से 25 सितंबर तक लखनऊ में तापमान 30 से 31 डिग्री के बीच रहने की संभावनाएं हैं.

यूपी के हमीरपुर और ग़ाज़ियाबाद में भी झमाझम बारिश हो रही है, यहाँ बारिश से इलाके जलमग्न हो गए हैं और आम आदमी का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण लोगों को आवाजाही में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

 

 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में क्यों बरपा हंगामा, जानिए दूसरे केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तुलना में कितनी है फीस

Advertisement