चेन्नई। देश में इन दिनों जहां कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो रही है तो वहीं, कुछ स्थानों पर बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है। बात करें तमिलनाडु की तो यहां नागपट्टिनम के कई हिस्सों में बारिश हुई है। वहीं, इरोड में भारी बारिश के चलते निचले आवासीय इलाकों में जलभराव होने से बाढ़ जैसी […]
चेन्नई। देश में इन दिनों जहां कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो रही है तो वहीं, कुछ स्थानों पर बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है। बात करें तमिलनाडु की तो यहां नागपट्टिनम के कई हिस्सों में बारिश हुई है। वहीं, इरोड में भारी बारिश के चलते निचले आवासीय इलाकों में जलभराव होने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तमिलनाडु के 10 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विभाग ने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण तमिलनाडु के 10 से अधिक जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। कन्याकुमारी में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। आज तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, तेनकासी और थेनी जिले में वहीं तमिलनाडु के रामनाथपुरम, विरुधुनगर, थूथुकुडी, मदुरै, कोयंबटूर, नीलगिरी, तिरुवल्लूर, रानीपेट, कांचीपुरम, डिंडीगुल, तिरुपुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई और तिरुवरुर जिले और कराईकल क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश से लोग परेशान हैं। इरोड में भारी बारिश के चलते निचले आवासीय इलाकों में जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।