Imam Arrested with Live Bullet at Arvind Kejriwal’s Residence: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने जिंदा कारतूस लेकर आया इमाम गिरफ्तार

Imam Arrested with Live Bullet at Arvind Kejriwal’s Residence: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने घर पर लगाए जनता दरबार में एक इमाम जिंदा कारतूस लेकर आ गया. सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा जांच के दौरान उसके पर्स से .32 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

Advertisement
Imam Arrested with Live Bullet at Arvind Kejriwal’s Residence: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने जिंदा कारतूस लेकर आया इमाम गिरफ्तार

Aanchal Pandey

  • November 27, 2018 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हाल ही में मिर्ची पाउडर से अटैक हुआ था. इस बार सुरक्षाकर्मियों ने अरविंद केजरीवाल से मिलने आए एक युवक को जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है. मोहम्मद इमरान नाम का युवक इमाम है और सीएम के जनता दरबार में कई इमामों और मौलवियों के साथ दिल्ली वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों की सैलरी बढ़वाने की मांग लेकर आया था. दिल्ली पुलिस ने उसके पर्स से .32 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

सैलरी बढ़वाने की मांग लेकर आए इमाम को अब स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इमाम के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दिल्ली के करोल बाग स्थित मस्जिद बावली वाली में बतौर इमाम काम करता है. उसने बताया कि 2-3 महीने पहले उसे मस्जिद की दानपेटी में यह जिंदा कारतूस मिला था. उसने उस कारतूस को यमुना नदी में फेंकने का निर्णय लिया लेकिन फेंकने के बजाय उसे पर्स में रख लिया. पुलिस द्वारा आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर हाल ही में मिर्ची पाउडर फेंका गया था. इस मिर्ची अटैक के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को निशाने पर लिया था. आप ने कहा था कि ‘केजरीवाल की हत्या’ की साजिश रची जा रही है. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने भी साजिश के तहत हमले कराए जाने की बात कही थी. केजरीवाल ने बताया था कि उनके ऊपर दो साल में चार हमले हुए हैं. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा था कि ये लोग मुझे मरवाना चाहते हैं लेकिन मेरी इच्छा है कि जितने दिन भी जिंदा रहूं मेरी एक-एक सांस इस देश की सेवा के लिए जानी चाहिए.

Arvind Kejriwal attack: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची से हमला करने वाला गिरफ्तार, बार-बार बदल रहा अपना बयान

AAP MLA Letter to Arvind Kejriwal After Mirchi Attack: मिर्ची अटैक से नाराज आम आदमी पार्टी के विधायकों की मांग- दिल्ली पुलिस शहीदों की 1 करोड़ मुआवजे की पॉलिसी खत्म करें अरविंद केजरीवाल

Tags

Advertisement