IIMC Alumni Meet Connections 2019: रविवार को होगा ईमका कनेक्शन्स में इफको ईमका अवार्ड्स 2019 का ऐलान

IIMC Alumni Meet Connections 2019: 17 फरवरी रविवार को राजधानी दिल्ली में भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी ) मुख्यालय में एलमनाई एसोसिएशन का सालाना मिलन समारोह कनेक्शन्स 2019 आयोजित होने जा रहा है. इस नेशनल मीट में पत्रकारिता, डिजिटल, विज्ञापन, जनसंपर्क, ब्रांडिंग के 35 पेशेवरों को इफको इमका अवार्ड्स 2019 से नवाजा जाएगा.

Advertisement
IIMC Alumni Meet Connections 2019: रविवार को होगा ईमका कनेक्शन्स में इफको ईमका अवार्ड्स 2019 का ऐलान

Aanchal Pandey

  • February 17, 2019 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में रविवार 17 फरवरी को भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी ) मुख्यालय में एलमनाई एसोसिएशन का सालाना मिलन समारोह- कनेक्शन्स 2019 आयोजित होने जा रहा है. भारतीय जनसंचार संस्थान मुख्यालय में रविवार को कनेक्शन्स 2019 की राष्ट्रीय मीट से शुरुआत के बाद देश और दुनिया के 15 से ज्यादा शहरों में चैप्टर लेवल की मीट होंगी.

गौरतलब है कि इन शहरों में महाराष्ट्र की मुंबई, ओडिशा का भुवनेश्वर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बिहार की राजधानी पटना, राजस्थान की राजधानी जयपुर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता, पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़, सिंगापुर और बांग्लादेश की राजधानी ढाका शामिल हैं.

नेशनल मीट में पत्रकारिता, डिजिटल, विज्ञापन, जनसंपर्क, ब्रांडिंग के 35 पेशेवरों को इफको इमका अवार्ड्स 2019 से नवाजा जाएगा जिसके तहत ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के अलावा 21,000 रुपए से 51,000 हजार रुपए तक की नगद पुरस्कार राशि भी दी जाती है. दिल्ली में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय मीट के बाद आईआईएमसी मुख्यालय में ही मुशायरे का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध शायर वसीम बरेलवी और नवाज देवबंदी, गजेंद्र सोलंकी और प्रवीण शुक्ला शिरकत करेंगे.

आपको बता दें कि ईमका अवार्ड की शुरुआत साल 2014 में दिल्ली से हुई थी. धीरे-धीरे इसका विस्तार होता गया और अन्य राज्यों में भी ये अवार्ड समारोह आयोजित किए जाने लगे.

ICICI Bank Debit Credit Card Alert: आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड धारकों के लिए चेतावनी, ऑनलाइन बैंकिंग से लेकर एटीएम ट्रांजेक्शन पर बढ़ा खतरा

Custom Duty Raised on Imports From Pakistan: पुलवामा हमले के जवाब में भारत का बड़ा कदम, पाकिस्तान से सभी आयातों पर सीमा शुल्क 200 प्रतिशत तक बढ़ाया

Tags

Advertisement