Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार का रहने वाला अजिताभ बेंगलुरु में लापता, OLX खरीददार को बेचने निकला था कार

बिहार का रहने वाला अजिताभ बेंगलुरु में लापता, OLX खरीददार को बेचने निकला था कार

बिहार का रहने वाले अजिताभ कुमार बेंगलुरु में पिछले सोमवार से लापता है. अजिताभ ने अपनी कार बेचने के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था, जिसके बाद से वह गुमशुदा है. पुलिस अजिताभ की तलाश में जुटी है. अजिताभ पिछले 7 साल से बेंगलुरु में रह रहा था. वह IIM कोलकाता में एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहता था.

Advertisement
Ajitabh Kumar
  • December 25, 2017 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरुः अगर आप भी सोशल मीडिया के किसी माध्यम से अनजान शख्स से मुलाकात कर रहे हैं तो सावधान! बेंगलुरु में 29 साल का युवक अजिताभ कुमार पिछले एक हफ्ते से लापता है. अजिताभ ने अपनी कार बेचने के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था. अजिताभ के एक दोस्त ने बताया कि पिछले सोमवार एक खरीददार का फोन आने के बाद अजिताभ उससे मिलने घर से शाम को करीब साढ़े 6 बजे निकला था लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा.

सोमवार शाम से उसका फोन स्विच ऑफ है. मूल रुप से बिहार के रहने वाले अजिताभ के वॉट्सएप का आखिरी बार ऑनलाइन सीन सोमवार शाम 7:10 बजे दिखा रहा है. वह साल 2010 से अपने बचपन के दोस्त रवि के साथ व्हाइटफील्ड इलाके में रह रहा था. रवि ने बताया कि वह IIM कोलकाता में एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहता था जिसके लिए उसे 20 दिसंबर तक 5 लाख रुपये का भुगतान करना था. अजिताभ अपनी कार बेचकर एमबीए में एडमिशन लेने वाला था.

बेंगलुरु पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अभी तक अजिताभ की कार भी बरामद नहीं कर पाई है. वहीं अजिताभ के पिता ने बेटे के गायब होने में किसी साजिश का शक जताया है. अजिताभ के दोस्तों ने उसे ढूंढने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ी हुई है. पुलिस अजिताभ के फोन की अखिरी लोकेशन ट्रेस करते हुए इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जांच अधिकारी ने बताया कि अजिताभ का फोन आखिरी बार गुंजूर इलाके में ट्रेस किया गया था. पुलिस का कहना है कि उन्होंने OLX से भी इस केस से जुड़ी जानकारी मांगी हैं. बेंगलुरु पुलिस ने अजिताभ के परिवार को जल्द उसे ढूंढने का भरोसा दिलाया है.

 

फिलीपींस में टेमबिन तूफान ने मचाई भारी तबाही, मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार

 

अक्षय कुमार, सलमान खान और वरुण धवन जैसे सुपरहिट सेलेब्स ने मनाया क्रिसमस, सोशल मीडिया पर दी अपने फैंस को शुभकामनाएं

 

 

Tags

Advertisement