Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • IGNOU Dec Term End Exam 2018: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए कल रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन @ ignou.ac.in

IGNOU Dec Term End Exam 2018: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए कल रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन @ ignou.ac.in

IGNOU Dec Term End Exam 2018: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन ignou.ac.in रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन है. इग्नू के दिसंबर टर्म में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को 01 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Advertisement
ignou tee exam 2018
  • October 31, 2018 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU Dec Term End Exam 2018: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 2018 के लिए 01 नवंबर 2018 को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद हो रहे हैं. इग्नू के दिसंबर टर्म में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा देने के लिए 01 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा. एक महीने पहले इग्नू ने वर्ष 2018 के दिसंबर टर्म एंड परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी. अब विश्वविद्यालय दिसंबर टीईई 2018 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया समाप्त कर देगा. वहीं इग्नू जनवरी के पुन: पंजीकरण 2019 के साथ-साथ अगले वर्ष के लिए बीएड और एमबीए प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया भी चालू है.

IGNOU Dec Term End Exam 2018: इग्नू दिसंबर टीईई 2018 परीक्षा ऑनलाइन आवेदन कल बंद करने के लिए
दिसंबर टीईई 2018 परीक्षा के लिए सितंबर के अंत में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, इग्नू ने परीक्षा फॉर्म के ऑनलाइन सबमिशन की शुरुआत की थी. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इग्नू 31 अक्टूबर को दिसंबर 2018 टीईई के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. इच्छुक उम्मीदवारों को वर्ष 2018 के लिए दिसंबर टर्म एंड परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 24 घंटे से भी कम समय बचा हैं.

बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) एक वर्ष में दो बार टर्म एंड परीक्षा आयोजित करता है. जबकि जून टीईई 2018 का नतीजा घोषित कर दिया गया है और अब विश्वविद्यालय दिसंबर टीईई 2018 परीक्षा के लिए तैयार है. इग्नू दिसंबर टीईई 2018 के लिए सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने दिसंबर टर्म एंड परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी की है. जिसके अनुसार परीक्षा 1 दिसंबर 2018 से शुरू होगी.

7th Pay commission: 26 जनवरी 2019 को नए फिटमेंट फैक्टर और न्यूनतम वेतन वृद्धि का ऐलान करेंगे पीएम मोदी!

https://www.youtube.com/watch?v=oYiKNxTyOyk

Tags

Advertisement