नई दिल्ली: सिंगर दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कन्सर्ट चल रहा है. पहले लंदन और उसके बाद भारत में उनका म्यूजिक कॉन्सर्ट चल रहा है. इसमें हजारों लोग जा रहे हैं और बेहद एंजॉय कर रहे हैं. हाल फिलहाल में उन्होंने दिल्ली में कॉन्सर्ट किया था. वहीं अब उनका अगला कॉन्सर्ट राजस्थान के लिए शेड्यूल किया गया है. उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट का बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने विरोध किया. उन्होंने इसे सनातन के खिलाफ बताया.
राजस्थान की भाजपा सरकार के विधायक बालमुकुंद ने जयपुर के JECC ग्राउंड में 3 नवंबर को दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट का विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करवाने से समाज को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. बालमुकुंद ने कहा कि सबका मनोरंजन का अपना तरीका है. परंतु मैं तो सनातनी हूं. मेरा यही मानना है कि इससे अच्छा करना था तो भजन सत्संग करते. सत्संग में सदवचन मिलते हैं. जीवन में अच्छा करने का मार्गदर्शन मिलता है. इस तरह के उटपटांग कार्यक्रम से समाज को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.
बालमुकुंद ने आगे कहा कि मैं सनातनी हूं. हमारी प्रेरणा के स्रोत भगवान श्री राम हैं, भगवान श्री कृष्ण, स्वामी विवेकानन्द और महात्मा गांधी जैसे व्यक्तित्व हैं, जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है लेकिन इन जैसे लोगों का हमारी संस्कृति और परंपराओं से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए मैं ऐसे कार्यक्रमों से सहमत नहीं हूं. पिछले कॉन्सर्ट में अव्यवस्था और गंदगी पर बालमुकुंद ने कहा कि जयपुर में कॉन्सर्ट के दौरान माहौल खराब न हो, ये आपकी और हमारी जिम्मेदारी है. शो के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न फैले इसके लिए प्रशासन को पूरी तैयारी करनी होगी.
दिल्ली म्यूजिक कॉन्सर्ट
दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट हाल ही में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके कॉन्सर्ट के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें म्यूजिक कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम में कूड़ा और शराब की बोतलें फैली हुई नजर आईं. वीडियो में स्टेडियम के समान भी टूटे हुए नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़े:दिल्ली में बैन के बावजूद खूब हुई आतिशबाजी, सांस लेना भी मुश्किल