• होम
  • राज्य
  • नाच नहीं तो वर्दी उतरवा दूंगा! लालू के बेटे ने होली पर पुलिस वाले को नचा दिया, नशे में टाइट तेज प्रताप का Video वायरल

नाच नहीं तो वर्दी उतरवा दूंगा! लालू के बेटे ने होली पर पुलिस वाले को नचा दिया, नशे में टाइट तेज प्रताप का Video वायरल

बिहार में आज भी होली मनाई जा रही है। सियासी गलियारों में आज होली की धूम है। वैसे तो लोग पूर्व सीएम लालू यादव के टाइम की होली को याद करते हैं लेकिन उनके बेटे तेज प्रताप यादव भी कम नहीं है।

Tej Pratap Yadav
  • March 15, 2025 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 23 hours ago

पटना। बिहार में आज भी होली मनाई जा रही है। सियासी गलियारों में आज होली की धूम है। वैसे तो लोग पूर्व सीएम लालू यादव के टाइम की होली को याद करते हैं लेकिन उनके बेटे तेज प्रताप यादव भी कम नहीं है। तेज प्रताप यादव होली पर कुछ ऐसा जरूर कर जाते हैं कि उनके नाम के चर्चे होने लगते हैं। इस बार की होली में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

नाचो नहीं तो…

आज यानी शनिवार, 15 मार्च को तेज प्रताप यादव होली खेल रहे हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुलिस वाले को नाचने को कह रहे। तेज प्रताप यादव पुलिस वाले को कहते हैं कि तुम अभी वर्दी में ही नाचो वरना सस्पेंड करा देंगे। तेज प्रताप का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। बीजेपी ने तो वीडियो के माध्यम से घेरना शुरू कर दिया है कि अगर ये लोग सत्ता में आ गए तो क्या करेंगे।

पलटू चाचा कहां है?

एक अन्य वीडियो में तेज प्रताप स्कूटी पर दिख रहे।वो जब सीएम आवास के पास से गुजर रहे थे तो चिल्लाने लगते हैं। सीएम आवास की तरफ देखते हुए कहते हैं कि कहाँ है पलटू चाचा? कई बाइक पर तो 3-3 लोग सवार थे। एक बाइक पर तो पुलिस वाला भी बिना हेलमेट का ही दिख रहा है। कुल मिलाकर कहे तो यह बिहार है भैया यहाँ कुछ भी हो सकता है।

 

नम आंखों से शहीद ASI को श्रद्धांजलि देने पहुंची बिहार पुलिस, होली पर रॉड से खोपड़ी फोड़कर ले ली थी नशेड़ियों ने जान

सफ़ेद कार में अपनी ही पार्टी की महिला के साथ संबंध बना रहा था BJP का यह नेता, बलात्कार करके दौड़ते हुए हो गया फरार

Tags

Holi 2025