नई दिल्ली : अगर आप कम कीमत में ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की तलाश कर रहे हैं तो ये जानकरी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। यहां हम आपको बताने वाले है आप कितने बजट में कौन सी मशीन खरीद सकते हैं। इस दौरान हम आपको कुछ स्मार्ट टीवी के बारे में जानकारी देगे जो आपको बिल्कुल थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देंगे। बता दें, थॉमसन कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन को लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने टीवी और वॉशिंग मशीन के मॉडल्स को कम कीमत पर पेश किया है। यानी इन्हें आप अपने बजट में आराम से खरीद सकते हैं।
बता दें, इन लेटेस्ट वॉशिंग मशीन्स की कीमत की बात करे तो ये केवल 13,999 रुपये से शुरू होती है और 15,999 रूपये तक जाती है। 900 आरपीएम, पानी को रियूज करने का ऑप्शन डिजिटल कंट्रोल्ड डिस्प्ले,ऑटोमैटिक इंबैलेंस करेक्शन और ऑटोमैटिक पावर सप्लाई कट ऑफ जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। वहीं इन मशीनों की बॉडी में अन्य मशीनों की तरह जंग नहीं लगता है। इनकी प्लास्टिक बॉडी और
पावरफुल मोटर आदि मिल रही है
थॉमसन कंपनी ने अपने QLED, OATH PRO MAX और FA सीरीज टीवी में सभी नए मॉडल्स पेश किए हैं। नए 43 इंच के QLED,रियलटेक प्रोसेसर से लैस 43 इंच FA सीरीज टीवी, 4k डिस्प्ले के साथ 55 इंच Google टीवी और फुल ऑटोमौटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन की एकदम नई रेंज है।
थॉमसन कंपनी ने अपने उपभोक्ता के लिए फ्री में क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने की सुविधा देने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ डील भी की है। आप इन स्मार्ट टीवी सीरीज और वॉशिंग मशीन को फ्लिपकार्ट BBD स्पेशल में 27 सितंबर,2023 को शुरू की जाएगी।
ALSO READ
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…