“दिलों में दरार हो तो हाथ मिलाने से कुछ…”CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

नई दिल्ली: हरियाणा के कार्यवाहक CM नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार तीसरी बार आ रही है और अब कांग्रेस भी यह मानने लगी है. हरियाणा में कांग्रेस का हाल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा ही होने वाला है. CM सैनी ने कहा कि कांग्रेस के […]

Advertisement
“दिलों में दरार हो तो हाथ मिलाने से कुछ…”CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Aprajita Anand

  • October 1, 2024 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: हरियाणा के कार्यवाहक CM नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार तीसरी बार आ रही है और अब कांग्रेस भी यह मानने लगी है. हरियाणा में कांग्रेस का हाल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा ही होने वाला है. CM सैनी ने कहा कि कांग्रेस के इन बड़े नेताओं ने करनाल में कार्यक्रम नहीं किए, इसका कारण यह है कि हरियाणा की जनता कांग्रेस के लोगों की बात सुनने वाली नहीं है, क्योंकि कांग्रेस झूठ और फरेब की राजनीति करके जनता को लूटती है और यह कांग्रेस की वजह से है. और उनका विश्वास उठ गया है.

राहुल गांधी हरियाणा दौरे पर

प्रियंका गांधी के इस बयान पर कि अब अडानी की सरकार नहीं बनने वाली है, नायब सैनी ने कहा कि राहुल गांधी यहां भ्रमण करने आए हैं. हमने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा को पर्यटन स्थल बनाने का काम किया है. भाजपा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर काम किया है. हमारी सरकार ने गरीबों की चिंता, महिलाओं को सशक्त बनाने और युवाओं को मजबूत करने का काम किया है.’ राहुल बाबा यहां घूमने आए हैं और हरियाणा एक अच्छा पर्यटन स्थल है और वह यहां का दौरा करेंगे.

पूर्व CM भूपेन्द्र हुडडा ने भी साधा निशाना

सैनी ने कहा कि हरियाणा की जनता ने राहुल बाबा से कुछ सवाल पूछे हैं. पहला सवाल तो ये है कि कांग्रेस में नौकरियाँ पर्ची और खर्चे से मिलती थीं, ऐसा क्यों हुआ? कांग्रेस में सीएम रहते हुए हुड्‌डा ने सरकारी दामाद को दे दी यहां की जमीन? राहुल गांधी अमेरिका जाकर आरक्षण ख़त्म करने की बात करते हैं और ये किस मुंह से कहते हैं, कृपया इसका जवाब दें? महिलाएं राहुल से यह भी पूछ रही हैं कि उन्होंने हिमाचल में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था और 1500 रुपये देने का वादा किया था.

शैलजा हुड्डा के हाथ मिलाने पर….

रैली में राहुल गांधी और शैलजा हुड्डा के बीच हाथ मिलाते दिखे, जिस पर नायब सैनी ने मजे लेते हुए कहा कि जब दिलों में दरार हो तो हाथ मिलाने का क्या फायदा. उन्होंने कांग्रेस नेताओं की स्थिति की तुलना फिल्म शोले के अभिनेता असरानी के डायलॉग से की. जिसमें असरानी कहते हैं कि आधे इधर जाओ, आधे उधर जाओ और बाकी मेरे पीछे आओ. कांग्रेस के पीछे कोई नहीं है.

Also read…

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

 

Advertisement