लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गोकशी के आरोपी शाहेदीन की मौत का मामला सियासी बन गया है। मामले में पूर्व सपा सांसद एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शाहेदीन के हत्यारों के लिए सजा की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये मान भी लिया जाए कि शाहेदीन वहां पर गाय काट रहा था तो उसे सजा देने का हक़ कानून को है। कोर्ट तय करती कि वह गुनाहगार है या नहीं? इस तरह अगर भीड़ भी पीट-पीटकर मार डालेगी तो कानून क्या करेगा?
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सिटी SP रण विजय सिंह ने कहा कि भीड़ ने गोकशी करते समय युवक को पकड़ लिया था। घटना सोमवार सुबह की ही है। भीड़ ने युवक को घेरकर लाठी-डंडे और लात-घूसों से इतना मारा कि बाद में उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उनसे दम तोड़ दिया। मृतक युवक का नाम शाहेदीन है। तनाव के अंदेशा को देखकर प्रशासन ने रात में ही शव का पोस्टमार्टम कर दिया। सुबह होते ही परिवार ने शव दफना दिया।
घटना मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति में हुई है। सोमवार तड़के 3.30 बजे के करीब आसपास के लोगों को भनक लगी कि कुछ लोग यहां गोकशी कर रहे हैं। इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इक्कठी हो गई। 4 में से 3 लोग मौके से फरार हो गए लेकिन शाहेदीन पकड़ा गया। बचने के लिए वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन भड़की भीड़ ने एक भी नहीं सुनी। उसे इतना मारा कि बेहोश हो गया। बाद में अस्पताल में जान चली गई। पूरा इलाका हिंदुओं का है। मौके से गाय का कटा हुआ सिर भी मिला है
मुसलमानों के झुंड से बहन का जिस्म बचा ले गया अरशद, मंदिर को दे दी अपनी सारी संपत्ति
बदरुद्दीन ने मोदी को लिखी ऐसी चिट्ठी गुस्से से कांप उठे योगी, मुस्लिम बस्ती में अब मचेगा तांडव
अजमेर दरगाह विवाद के बीच मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू चादर लेकर…
गीर्ट विल्डर्स ने कहा है कि मुझे पागल और बीमार इस्लामवादियों की परवाह नहीं है।…
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पार्टी…
सीएम योगी जब गोरखपुर से लौटे तो उनसे मिलने मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे।…
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह मजदूरों की…
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी में पोस्टर वॉर शुरू हो चुके…