'अगर पकौड़े को रोजगार माना तो ये कटोरा पकड़ा देंगे', भाजपा पर जमकर बरसे आकाश आनंद

नई दिल्ली: बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद जमकर चुनावी जनसभा कर रहे हैं। वह अपनी जनसभाओं में कभी सपा और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं, तो कभी बीजेपी पर तंज कस रहे हैं। आजमगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने आपसे पकौड़े तलवाए अब आगे आपको कटोरा थमाकर कहेंगे कि भीख मांग लो यह भी तो रोजगार ही है।

बीजेपी पर जमकर बरसे आकाश आनंद

बसपा नेता आकाश आनंद ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गुरूवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने कहा था कि वह हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे। यहां कितने लोग है जिनके रिश्तेदारों को भी पिछले 10 सालों में कोई नौकरी मिली हो। अभी तो वह पकौड़ा तलने की बात बोलकर गए हैं बाद में आपके हाथ में कटोरा दे देंगे और कहेंगे कि यह भी तो रोजगार है।

उन्होंने आगे कहा कि आज देश में 30 प्रतिशत से ज्यादा शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहा है। लेकिन बात यह नहीं है कि उन्हें रोजगार नहीं दिया जा सकता बल्कि यह चाहते हैं कि युवा शिक्षित ही नहीं हो। ऐसा नहीं है कि देश में नौकरियां खत्म हो गई हैं, सरकारी आंकड़ो के मुताबिक केंद्रीय सरकार में 30 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। अगर सरकार चाहें तो कल ही आपको नौकरी मिल जाए। लेकिन यह आपको गरीब रखना चाहते हैं।

सपा पर भी साधा निशाना

आकाश आनंद ने कहा कि वोट मांगने के लिए सपा भी आपके बीच आएगी। जिस समाज ने 2022 चुनाव में सपा को एकतरफा वोट दिया, तो क्या बदले में सपा ने आपके समाज के हक की बात की। इसके विपरीत सपा आरक्षण विरोधी है और आपके अधिकारों के खिलाफ है।

यह भी पढ़े-

Bihar: दरभंगा में हुआ बड़ा हादसा, शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर में हुआ धमाका

Tags

Akash Anand AzamgarhAkash Anand speechAzamgarh Lok Sabha electionsazamgarh newsBahujan Samaj Party leader Akash Anandhindi newsinkhabarMayawati Akash AnandNews in Hindiआकाश आनंद आजमगढ़
विज्ञापन