मस्जिद अवैध हुआ तो हर हाल में गिराएंगे, हिमाचल में राहुल के इस ख़ास नेता ने भरी हुंकार

शिमला। हिमाचल के शिमला में मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हिंदू अब सड़क पर उतर आये हैं। मस्जिद गिराने की मांग को लेकर बुधवार को उन्होंने बड़ा बवाल काटा। शिमला पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड लगाए लेकिन हिन्दुओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। इस मामले में हिन्दुओं को कांग्रेस का पूरा समर्थन मिला हुआ है। कंगना के खिलाफ मंडी से चुनाव लड़ने वाले
विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि अगर मस्जिद अवैध हुई तो उसे हम गिराएंगे।

तोड़ देंगे मस्जिद

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार सभी के पास है। पूरा मामला अदालत में है। अगर वो जगह अवैध पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई होगी। कानून के तहत उसे ढहा दिया जायेगा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने इस मुद्दे पर कहा है कि हिन्दू शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे मस्जिद विवाद से न जोड़कर अवैध निर्माण के रूप में देखना चाहिए।

हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

बता दें कि प्रदर्शनकारी विवादित मस्जिद संजौली से 50 मीटर दूर है। बवाल होने से पहले हिन्दुओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस वजह से संजौली-ढली सड़क पर यातायात ठप रहा। पुलिस ने कई हिंदू नेता को हिरासत में ले लिया है। हिंदूवादी संगठनों के मुताबिक उनके 10 से ज्यादा नेताओं को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है। ड्रोन से इलाके की निगरानी हो रही है। पुलिस ने ढली टनल के पास आवाजाही रोक दी है।

 

शिमला में अवैध मस्जिद हटाने को लेकर हिन्दुओं ने काटा बड़ा बवाल, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस के छूटे पसीने

Tags

Mosque Construction DisputeSanjauli MosqueShimla Masjid Controversy
विज्ञापन