एसटी हसन कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के लिए, हिंदुस्तान के लिए, हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए आप सबको एक काम करना है। इलेक्शन में आप लोग अल्लाह के वास्ते एक काम कर जाना।
लखनऊ। मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अपनी बातें रख रहे हैं। हालांकि वीडियो कब की है, ये पता नहीं चल रहा।
वायरल हो रहे वीडियो में एसटी हसन कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के लिए, हिंदुस्तान के लिए, हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए आप सबको एक काम करना है। इलेक्शन में आप लोग अल्लाह के वास्ते एक काम कर जाना। कम से कम भाजपा को मत वोट दें। आपका एक ही मकसद होना चाहिए बीजेपी को हराना। बीजेपी ने देश में ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं, इसका अहसास आपको नहीं हो रहा है। आपको 10 साल बाद पता चलेगा।
मुस्लिम बीजेपी को वोट न दें
क्योंकि अगर इनकी सरकार आ गई तो ये समान नागरिक संहिता ( यूनिफॉर्म सिविल कोड ) ले आएंगे, फिर हम एक से ज्यादा शादियां नहीं कर पाएंगे.
— एसटी हसन, सांसद सपा, मुरादाबाद।। pic.twitter.com/UbAuZdOnBi— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) December 7, 2024
एसटी हसन आगे कह रहे हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड आ गया तो मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म हो जाएगा। हम अपनी औलाद को विरासत में अधिकार देते हैं, पूरी दुनिया में इस्लाम ही ऐसा धर्म है, जहां बेटियों को पिता की संपत्ति में अधिकार मिला हुआ है। मुस्लिम एक से ज्यादा शादियां नहीं कर पाएंगे। सपा नेता के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इन्हें सिर्फ निकाह की पड़ी है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इस तरह के बयान से उसने भाजपा का प्रचार कर दिया है।
घर छोड़कर मुस्लिम संग भाग गई थी नेहरू की बहन, पिता के नाक के नीचे कर दिया था बड़ा कांड
दरभंगा में राम विवाह की झांकी पर मुस्लिमों ने बरसायें ईंट-पत्थर, गोद में बच्चे को लेकर भागे हिंदू