• होम
  • राज्य
  • नरसंहार हुआ तो खत्म हो जाएंगे हिंदू…,योगी बोले- जिन्ना के जिन्न को मिटाना जरूरी

नरसंहार हुआ तो खत्म हो जाएंगे हिंदू…,योगी बोले- जिन्ना के जिन्न को मिटाना जरूरी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के हजरतगंज में बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक जिन्ना का जिन्न रहेगा धरती से कोई अराजकता नहीं खत्म कर पाएगा।

Yogi Adityanath
inkhbar News
  • December 6, 2024 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के हजरतगंज में बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक जिन्ना का जिन्न रहेगा धरती से कोई अराजकता नहीं खत्म कर पाएगा। बांग्लादेश में अब सिर्फ 7 फीसदी हिन्दू बचे हैं और अगर नरसंहार होता है तो वो सारे खत्म हो जाएंगे।

चुप है ढोंगी लोग

सीएम योगी ने इस दौरान विपक्ष पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि दलितों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने वाले आज बांग्लादेश-पाकिस्तान में जो हो रहा है, उसपर चुप है। संविधान में परिवर्तन करने वाले ढोंग रचने में लगे हुए हैं। आज बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है।

कहां गए सारे हिंदू

योगी ने कहा कि 1947 याद कीजिये। 1971 में बांग्लादेश में 22 परसेंट हिंदू थे वो अब घटकर 7 से 8 फीसदी हो गए हैं। यही अराजकता चलती रही तो एक दिन नरसंहार में सब खत्म हो जाएंगे। हिंदुओं को मारा जा रहा है। दलितों को घर में घुसकर काट रहे हैं। बाबा साहब ने 1947 में भारत के बंटवारे की बात पर आर-पार की लड़ाई लड़ने को कहा था।

 

भारत ने दाना पानी बंद कर दिया तो यूनुस की खाल उधेड़ देंगे मुस्लिम, बांग्लादेश को असली औकात बता गया ये नेता

मस्जिद में गंगाजल चढ़ाकर रहेंगे! मथुरा में अचानक मची ऐसी अफरा तफरी, योगी को उतारनी पड़ी फोर्स