एक पर्सेंट भी सड़क पर उतर आएं तो तबाही आ जायेगी, मौलाना ने सीधे-सीधे मोदी को दे डाली चेतावनी

लखनऊ। इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में तौकीर रजा ने एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमें 20 या 30 करोड़ हैं ये मुझे नहीं पता लेकिन एक प्रतिशत भी सड़क पर उतर आए तो हुकूमत हिल जायेगी।

मुस्लिम बेटियां सुरक्षित नहीं

रजा ने कहा कि हम 20 करोड़ हैं या 30 करोड़ ये तो मैं नहीं जानता हूं लेकिन हम में से अगर एक प्रतिशत ही घरों से बाहर निकलकर दिल्ली कूच कर दें। साथ ही ये ऐलान करें कि जब तक नरेंद्र मोदी अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तब तक धरना खत्म नहीं होगा, बताओ यह ठीक हैं कि नहीं। देश में ना हम सुरक्षित हैं और न हमारी मुस्लिम बेटियां। इस देश में मुसलमानों के साथ अच्छा नहीं हो रहा।

नतीजे खराब आयेंगे

AIMIM द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तौकीर रजा ने कहा कि हमारे सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है। अगर पैमाना छलक गया तो फिर नतीजे बहुत खराब होंगे। एक हजार लोग यदि आपको घेर लेते हैं तो उसमें एक को तो पकड़ ही सकते हो। तुम्हें सरेंडर नहीं करना है। अगर सब लोग तुम्हें मिलकर मार रहें हैं तो तुम एक को पकड़ लो। इसके बस उसे तुम तब तक मारो जब तक कि वह मर नहीं जाता है।

Tags

hinduMaulana TaukirMaulana tauqeer razaMuslimPM modi
विज्ञापन