1 प्रतिशत भी सड़क पर आ गए तो भारी पड़ेगा, मौलाना की मोदी-योगी को खुली चेतावनी

लखनऊ। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल यानी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने मोदी-योगी को खुलेआम चेतावनी दी है। तौकीर रजा ने कहा कि हिंदुस्तान के सबसे अमीर आदमी ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है। इसपर कई सरकारी बिल्डिंग बनी हुई है। सरकार जो बिल लाने जा रही है उसे हम जमीन नहीं बल्कि शरीयत के हिसाब से देखते हैं।

किसी हद तक जाएंगे

तौकीर रजा ने कहा कि वक्फ में दखलअंदाजी हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए हम किसी भी हद तक जायेंगे। हम वक्फ कानून को लेकर दिल्ली में अगली मीटिंग करेंगे। सरकार चाहे तो गिरफ्तार कर सकती है। सरकार ये जान ले कि हम अपने लोगों को नियंत्रण में रखते हैं। हम लोग हर तरह का जुल्म बर्दाश्त कर रहे हैं।

सबको भारी पड़ेगा

तौकीर रजा ने आगे कहा कि ये लोग बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं कि स्लिम लड़कियों को लेकर आओ, उन्हें दो लाख मिलेंगे। जो मुसलमान की बेटी को लेकर जायेगा वो हिंदू बच्चियों का अधिकार छिनेगा क्योंकि वह अपने घरों में ही बैठी रह जाएँगी। तौकीर रजा ने ये भी कहा कि सरकार हमारे मजहब में हस्तक्षेप कर रही है। अगर न करें तो बेहतर होगा क्योंकि शरीयत और मजहब में हम किसी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे। 1% मुसलमान भी सड़क पर उतर आया न तो सबको भारी पड़ेगा।

 

 

तुम्हारी आंखों के सामने बहन-बेटियों को उठाकर ले जाएगा कैसा लगेगा? बाबा बागेश्वर के Video ने मचाया भौकाल

Tags

imcMaulana tauqeer razanarendra modiWaqf PropertyYogi Adityanath
विज्ञापन