रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लॉस्ट में दो मजदूर की मौत हो गई है, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है. यह आईईडी पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने प्लांन किया था, लेकिन इसकी चपेट में मजदूर आ गए। आईईडी की चपेट आए तीन […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लॉस्ट में दो मजदूर की मौत हो गई है, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है. यह आईईडी पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने प्लांन किया था, लेकिन इसकी चपेट में मजदूर आ गए।
बताया जा रहा है कि आईईडी की चपेट में आने वाले तीनों मजदूर आमदई निको माइंस के कर्मचारी हैं. तीनों मजदूर आज सुबह काम करने के लिए जा रहे थे. रास्ते में एक मजदूर का पैर आईईडी पर पड़ गया और उसपर से पैर हटाते ही वहां धमाका हो गया है।
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खदान क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से 21 वर्षीय रितेश गागड़ा और 24 वर्षीय श्रवण कुमार की मौत हो गई, जबकि उमेश राणा घायल हो गया. कहा जा रहा है कि इस आईईडी को चुनाव के दौरान रक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा प्लांन किया गया था।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन